Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. झारखंडी अस्मिता को बचाने के लिए रामचंद्र को जीत का आशीर्वाद दें : सुदेश कुमार महतो, To save Jharkhandi identity, bless Ramchandra for victory: Sudesh Kumar Mahato.


  • घुसपैठियों को भगाना है तो एनडीए की सरकार बनाना है : चम्पाई सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री 
  • माटी बेटी और रोटी की सुरक्षा की गारंटी ही एनडीए के हाथों में है : विद्युत वरण महतो 

Jamshedpur (Nagendra) । जुगसलाई विधान सभा सीट से एनडीए उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे आजसू प्रत्यासी रामचंद्र सहीस के पक्ष में बोड़ाम स्थित बाजार मैदान में बुधवार को एक विशाल चुनावी सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में झारखंड टाईगर एवं पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन , आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और स्थानीय सांसद विद्युत महतो ने एनडीए प्रत्याशी रामचन्द्र सहिस के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और श्री सहीस को भारी मतों से जिताने लिए जनता से वोट मांगे। 


इस दौरान चुनावी सभा में पहुंचे सभी नेताओं ने हेमंत सोरेन की सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि झारखंड की अस्मिता को बचाने के लिए एनडीए प्रत्याशी रामचंद्र सहिस को जुगसलाई सीट से भारी मतों से जिताकर रांची विधान सभा भेजना होगा। चुनावी सभा में प्रत्याशी राम चंद्र सहिस ने कहा कि झारखंड प्रदेश में एनडीए को मजबूत करने और झारखंडी जनमानस की सभ्यता संस्कृति और स्वाभिमान के रक्षा के लिए एनडीए को मतदान करने की जनता से अपील किया। 


साथ ही सहिस ने यह भी कहा कि पूरे झारखंड में झामुमो, कांग्रेस और राजद के अलावे सभी गठबंधन के नेता जमानत पर है और सरकार बनाने की जुगाड में लगे है, लेकिन जैसे ही सरकार एनडीए की बनेगी सभी जमानतधारी नेता जेल की सलाखों में होंगे, क्योंकि इनलोगो इस राज्य को लुटा और बेचने का कार्य किया है। ऐसे बहुरूपियों से सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि जबतक ऐसे लोभी लोग जनता को लूटते रहेंगे तबतक इस राज्य का भला नहीं हो सकता है।

उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक के द्वारा किए कार्य का श्रेय लेकर अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहे है, लेकिन उनके कार्य पद्धति सिर्फ जमीन दलाली, शराब दलाली और बालू की अवैध निकासी का कार्य करने में मशगूल है। साथ ही स्थानीय व्यापारियों से भी रंगदारी वसूलने में मशगूल है। एसे विधायक से जनता त्रस्त है जो आगामी 13 नवम्बर को केला छाप पर बटन दबा के विधायक के रूप में एनडीए समर्थित उम्मीदवार रामचंद्र सहिस को जीत दिलाने का कार्य करेंगे।

कार्यक्रम में झारखंडी लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मंच के जिला उपाध्यक्ष उज्ज्वल महतो के संग सैकड़ों युवा साथी पार्टी की सदस्यता लिया, जिन्हें मंच पर मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, आदित्य महतो, वनविहारी महतो, श्याम कृष्ण महतो, मुंची राम बाउरी, अनिल मोदी, प्रकाश महतो, रामकृष्ण महतो, अप्पू तिवारी, सचिन महतो, सत्यनारायण महतो, अजीत महतो, समेत हजारों हजार की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template