Jamshedpur (Nagendra) । "यूनाइटेड ह्यूमन राइट्स एवं एंटी करप्शन सोशल जस्टिस" संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास के नेतृत्व में एवं झारखंड टीम के द्वारा 26/11 नवंबर ( काला दिवस के नाम में जाना जाता है) ) मुंबई में 10 जगह पर आतंकी हमले में शहीदो को "अमर जवान" फोटो पर माल्यार्पण, मोमबत्ती जलाकर एवं सेल्यूट देकर श्रद्धांजली अर्पित किए गए।
वहीं मौके पर प्रांतिक दास ने कहा कि आज से 16 साल पहले इस दिन ( ब्लैक डे/ काला दिवस) ) ये खुद "मुंबई पासपोर्ट आफिस" में थे जहां बॉम्ब ब्लास्ट हुए थे (10 जगह में इस जगह भी) , चारो तरफ आम आदमी बहुत डर गए थे, हर जगह मौत का खबर आ रहा था , सब ट्रांसपोर्ट बंद है गया था। इस दिन का याद हम हर साल की भाती इस साल भी शहीद जनों को याद करते हैं। इस कार्यक्रम में हमारे टीम के प्रदेश प्रभारी भागीरथ, प्रदेश सचिव अप्पा राव, जिला अध्यक्ष देवाशीष चंद्र, नगर प्रभारी राजेश दत्ता एवं कल्याणी दास आदि शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद की।
No comments:
Post a Comment