Jamshedpur (Nagendra) । नवल टाटा हॉकी अकादमी (एनटीएचए) ने पूर्वी सिंहभूम हॉकी एसोसिएशन के सहयोग से 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक U-12 गर्ल्स ग्रासरूट्स हॉकी फेस्टिवल 2024 का आयोजन किया। इस आयोजन ने टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) से जुड़े 30 होनहार ग्रासरूट खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान किया, जिन्हें तीन टीमों - टीम चाईबासा, टीम बांडगांव और टीम जमशेदपुर में बाँटा गया। हर टीम को विशेष रूप से समर्पित ध्यान और कौशल-विकास का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। युवा खिलाड़ियों में हॉकी के प्रति जुनून और रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस फेस्टिवल में बुनियादी तकनीकों और व्यायाम पर गहन फोकस रखा गया।
फेस्टिवल का समापन 2 नवंबर को एक रोमांचक आंतरिक मुकाबले के साथ हुआ, जिसमें टीम बांडगांव ने चैंपियन का खिताब जीता और टीम जमशेदपुर ने शानदार मुकाबले में रनर-अप स्थान प्राप्त किया। टीम चाईबासा ने भी अद्भुत दृढ़ता का प्रदर्शन करते हुए हार्डलाइनर्स श्रेणी में जीत हासिल की। टीम जमशेदपुर की खिलाड़ी मोनसा सरदार को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। छह दिवसीय इस कैंप का उद्देश्य युवा पीढ़ी में हॉकी के प्रति उत्साह पैदा करना था, जिसमें खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण कौशल सिखाने, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने और खेल में उनके विकास को प्रोत्साहित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
नवल टाटा हॉकी अकादमी, जो ग्रासरूट स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जानी जाती है, इस पहल को भारत में हॉकी की अगली पीढ़ी को संवारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानती है। यह पहल नवल टाटा हॉकी अकादमी (एनटीएचए), टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) और पूर्वी सिंहभूम हॉकी एसोसिएशन की ओर से ग्रासरूट स्तर पर हॉकी को बढ़ावा देने के प्रति उनकी सतत प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसका उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को खेल में उनकी रुचि और कौशल को निखारने के लिए आवश्यक संसाधन और मार्गदर्शन प्रदान करना है।
No comments:
Post a Comment