Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. विकास सिंह ने मानगो और कदमा में चलाया जनसंपर्क अभियान, गोधन की पूजा कर रही बहनों ने गोधन कूटते दिया आशीर्वाद, Vikas Singh launched a public relations campaign in Mango and Kadma, the sisters worshiping the cow gave blessings while beating the cow.


 Jamshedpur (Nagendra) । पश्चिम विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे विकास सिंह प्रातः 6:00 बजे से ही जनसंपर्क अभियान में निकल जा रहे हैं। प्रातः 6:00 बजे मानगो के नेचर पार्क में जाकर मॉर्निंग वॉकर्स से मिलकर विकास सिंह ने समर्थन मांगा। मानगो के समता नगर में गोधन का त्यौहार मना रही महिलाओं ने निर्दलीय प्रत्याशी विकास सिंह को गोदान कूटने वाले जगह में बुलाकर चना खिलाते हुए कहा कि विकास सिंह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा का भाई है और बहनों ने गोधन की पूजा इस बार विकास सिंह के लिए मन्नत मांगते हुए किया है कि उसका भाई संकट की दौर से गुजर रहा है हम सभी उनकी बहनें उनकी रक्षा करेंगे। 


विकास सिंह ने अनुग्रह नारायण कॉलोनी, पुराना सुभाष कॉलोनी, लक्ष्मण नगर, बाल विहार सोनारी, कदमा जयप्रभा नगर में पद यात्रा कर जाकर लोगों से आशीर्वाद मांगते हुए जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा में परिवर्तन लाने की बात कह रहे हैं विकास सिंह ने कहा जमशेदपुर पश्चिम में केवल और केवल जनप्रतिनिधियों का विकास हुआ है और जो मतदाता है उनकी स्थिति पहले से बदतर होती जा रही है उनकी स्थिति बेहतर बनाने के लिए ही वह चुनाव मैदान में उतरे हैं और उनका चुनाव जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा की जनता लड़ रही है। 


विकास सिंह ने सुभाष कॉलोनी में गंदे पानी के जल जमाव से हो रहे लोगों की परेशानी को देखते हुए कहा कि उनका चुनाव लड़ने का एक कारण यह भी है कि लगभग पांच वर्षों से सुभाष कॉलोनी के लोग गंदे पानी के जमाव के बीच में रहने को मजबूर है कई बार उसके लिए आंदोलन किया गया लेकिन परिणाम शून्य रहा विकास सिंह ने कहा चुनाव जीते ही सबसे पहले सुभाष कॉलोनी को जल जमाव मुक्त किया जाएगा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template