Jamshedpur (Nagendra) । पश्चिम विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे विकास सिंह चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद मतदान के पूर्व घर-घर जाकर बड़े बुजुर्गों का पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। विकास सिंह ने कहा ये उनका राजनीतिक संग्राम नहीं, बल्कि अपना जीवन बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे है। विकास सिंह का कहना है कि वे अकेले तीन-तीन चार-चार बार के विधायक एवं मंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में बुजुर्गों का आशीर्वाद लिए बिना कुछ भी संभव नहीं है।
सोनारी आशियाना, साईं नगर, उलीडीह शर्मा लाइन, महावीर कॉलोनी, कदमा, साकची में घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान कर जमशेदपुर पश्चिम में परिवर्तन लाने की बातें कही। विकास सिंह ने कहा चारों ओर बाल्टी की लहर है। जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा की जनता परिवर्तन के रूप में बाल्टी को देख रही है। कौन जनप्रतिनिधि आसानी से लोगों के बीच सब समय उपस्थित रहे उसी पर विश्वास करके लोग मोहर लगा रहे हैं। विकास सिंह का कहना है कि वे सबसे कम उम्र के प्रत्याशी है और लोगों की सेवा लगातार करते आ रहे हैं इसलिए लोग उन्हें हृदय की गहराई से प्यार कर अपना मत बाल्टी के निशान में देकर उन्हें विजयी बनाएंगे।
No comments:
Post a Comment