Jamshedpur (Nagendra) । बॉलीवुड संगीत की मशहूर जोड़ी विशाल-शेखर ने जमशेदपुर के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल एक्सएलआरआई में अपने संगीत के जादू से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। यह शानदार प्रदर्शन एक्सएलआरआई के वार्षिक बिजनेस फेस्ट ‘ऑन्सेंबल वल्हल्ला’ के अंतर्गत हुआ, जिसमें देशभर के कई प्रमुख बिजनेस स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान बॉलीवुड के कई सुपरहिट गाने गाए गए, जिन पर श्रोताओं का जोश बढ़ता ही चला गया।
विशाल डडलानी ने जैसे ही अपने मशहूर गाने ‘डिस्को दीवाने’ से शुरुआत की, पूरा एक्सएलआरआई का फुटबॉल मैदान डांस फ्लोर में बदल गया। श्रोताओं ने हर बीट के साथ न केवल थिरकते हुए, बल्कि संगीत में खोकर उत्सव का भरपूर आनंद लिया। विशाल और शेखर की जोड़ी ने एक से बढ़कर एक गानों का तड़का लगाते हुए श्रोताओं को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। शाहरुख खान की फिल्म *’ओम शांति ओम’ का टाइटल सांग ‘ओम शांति ओम’ ने तो उपस्थित सभी लोगों का उत्साह और भी बढ़ा दिया।
इसके बाद, ‘दिल से रे’ और ‘बचना ऐ हसीनों’ जैसे लोकप्रिय गाने गाकर उन्होंने 90 के दशक की यादें ताजा की । मंच पर शेखर रावजानी के आने के बाद, उन्होंने भी अपनी गायकी से समां बांध दिया। प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया गया सुपरहिट गाना ‘देसी गर्ल’ और उसके बाद ‘तू-तू मेरी मैं-मैं’ जैसे गानों ने दर्शकों में ऊर्जा का सैलाब पैदा कर दिया। गाने के बीच में जब दर्शकों ने ‘वंस मोर’ के नारे लगाए, तो संगीत का समां और भी शानदार हो गया।
इस शानदार म्यूजिकल फेस्ट के साथ एक्सएलआरआई के तीन दिन चले बिजनेस फेस्ट ‘ऑन्सेंबल वल्हल्ला’ का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में देशभर के नामी बिजनेस स्कूलों के विद्यार्थियों ने शिरकत की और विशाल-शेखर की जोड़ी के संगीत के साथ माहौल में रंग भर दिया। यह आयोजन सभी के लिए एक यादगार अनुभव बन गया।
No comments:
Post a Comment