विकास सिंह ने कहा जमशेदपुर पश्चिम की जनता बार-बार चुनाव लड़ रहे दो प्रत्याशियों के क्रियाकलापों से अब ऊब चुकी है अब वें बदलाव चाहती हैं जनता का मुख्य मांग यह है कि जो विधायक बने वह स्थानीय हो एवं आसानी और सफलता से आम जनों के लिए उपलब्ध रहे। वर्तमान में जो विधायक की स्थिति है वे चुनाव लड़ने और जीतने के बाद क्षेत्र से नदारत हो जाते हैं जनता को छोटी मोटे कार्यों के लिए उनके कार्यकर्ता और गुर्गों के पीछे पीछे घूमना पड़ता है।
विकास सिंह बिष्टुपुर बाजार, कदमा रामजन्म नगर, उलीडीह, रिपीट कॉलोनी, शांति नगर, कृष्णा नगर, शास्त्री नगर में दौरा कर अपने पक्ष में मतदान करने की बात कही । विकास सिंह की पत्नी ने माधव बाग, रिपीट कॉलोनी ,सिद्धू कानू बस्ती में दौरा कर बाल्टी के निशान में लोगों को मतदान करने की बात कही । विकास सिंह ने कहा क्षेत्र घूमने के बाद यही पता चलता है की क्षेत्र की जनता परिवर्तन चाहती है जनता जनार्दन होती है वें थोपा थोपी वाला प्रत्याशी को नहीं पसंद कर रही है।
.jpeg)



























No comments:
Post a Comment