Jamshedpur (Nagendra) । झारखण्ड मे विधानसभा चुनाव को लेकर रेलवे एम्प्लोयी वेलफेयर एसोसिएशन ने जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। एसोसिएशन ने आज कैरेज कॉलोनी, लोको कॉलोनी, सहित रेलवे के अनेक कॉलोनी मे घऱ घऱ जाकर लोगो से मतदान करने की अपील की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मिश्रा के नेतृत्व मे चलाये गए अभियान को लोगो ने भरपूर समर्थन दिया। कैरेज कॉलोनी स्थित एसोसिएशन के कार्यालय से अभियान की शुरुआत करते हुए सदस्यों ने लगभग 500 घरों तक अभियान को चलाया। जागरूकता अभियान को सम्बोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने बताया कि यहाँ 13 नवंबर को मतदान है।
हर मतदाता को अपना मतदान खुद एवं समाज के बेहतर भविष्य को ध्यान मे रख कर देना चाहिए। मतदाता, जाति, पैसा या प्रभाव से आकर्षित नहीं हो, यह एक सुनहरा अवसर है, जिसके सही उपयोग से समाज और खुद को बदलने मे मदद मिलेगी। आज के कार्यक्रम मे एसोसिएशन के अनेक पदाधिकारी ने भाग लिया जिनमे मनोज मिश्रा के साथ नागेंद्र प्रसाद, एस पी विश्वास, प्रेम कुमार, के कुमार राव, रवि रंजन, तपन पथाल, अरुप अधिकारी, जयनेन्द्र राज, ज्योति लाल, अशोक कुमार, सकल देव, जीवन, जी एन बेहरा, विजय कुमार उर्फ़ मास्टर जी सहित अन्य शामिल थे।
No comments:
Post a Comment