Jamshedpur (Nagendra) । पूर्वी के उम्मीदवार सौरभ विष्णु महिला सुरक्षा पर भी जोर दे रहे हैं। उनका कहना है कि जमशेदपुर पूर्वी के इलाके में महिला की सुरक्षा के लिए वह पूरी तरह एक डिजिटल सिस्टम बनाएंगे। यह डिजिटल सिस्टम जिला प्रशासन से जुड़ा होगा। इसका कंट्रोल रूम उनके विधायक कार्यालय में होगा। कोई भी महिला अगर कहीं मुसीबत में होगी तो वह टोल फ्री नंबर पर फोन करेगी। सौरभ विष्णु के कार्यालय में मौजूद लोग इसको रिसीव करेंगे। प्रशासन को सूचना देंगे और प्रशासन के अधिकारी और विधायक कार्यालय के लोग मौके पर पहुंचकर महिला को मुसीबत से छुटकारा दिलाएंगे।
जमशेदपुर पूर्वी के उम्मीदवार सौरभ विष्णु को गुजराती समुदाय समेत सभी समुदायों का समर्थन मिल रहा है वह जमशेदपुर पूर्वी इलाके में रहने वाले गुजराती समुदाय के बीच गए। वहां उनका हाल-चाल जाना। उनकी समस्या जानी। सौरभ विष्णु ने आश्वासन दिया कि विधायक बनने के बाद वह सभी समस्याओं का निराकरण करेंगे। सौरभ विष्णु ने बताया कि गुजराती समुदाय के लोग काफी अच्छे हैं। उन्होंने उन्हें समर्थन का वादा किया है। सौरभ विष्णु ने लोगों से अपील की कि 13 नवंबर को अधिक से अधिक तादाद में निकलकर वोट डाले। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में अच्छे लोग वोट डालेंगे तो अच्छा जनप्रतिनिधि निकल कर सामने आएगा।
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार सौरभ विष्णु ने कहा कि क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है। कभी किसी विधायक ने समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि उनकी बाल्टी में लोग ताकत भरें। अपना आशीर्वाद डालें। ताकि वह एक बेहतर जनप्रतिनिधि साबित हो सकें।उन्होंने कहा कि वह पांच मुद्दों पर जमशेदपुर का विकास करके दिखाएंगे। सौरभ विष्णु ने कहा कि युवा उनके साथ हैं। इसका उन्हें फायदा मिलेगा। उन्होंने महिला सुरक्षा की बात उठाई। सौरभ विष्णु ने कहा कि उनके जीतने के बाद उनका दफ्तर एक टोल फ्री नंबर जारी करेगा। यह टोल फ्री नंबर जिला प्रशासन से भी जुड़ा रहेगा।
उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया को वह विधानसभा में पास कराएंगे। इसके बाद प्रशासन की कानूनी बाध्यता हो जाएगी कि टोल फ्री नंबर पर जितनी भी कॉल आए। उसमें वह लोगों की मदद करें और इस तरह वह महिला की सुरक्षा की गारंटी देते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग झूठा वादा करते हैं, लेकिन सौरभ विष्णु झूठा वादा नहीं करता। वह सारे वादे निभाएगा। उन्होंने कहा कि सौरभ विष्णु इसीलिए चुनावी मैदान में आए हैं। ताकि झूठ बोलने वाले नेताओं को पीछे हटा कर जनता को अच्छा नेतृत्व को दे सकें।
No comments:
Post a Comment