Upgrade Jharkhand News. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य वक्फ बोर्ड को मजबूत करने के लिए 10 करोड़ रुपए जारी करने का आदेश वापस ले लिया है। मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने इसकी जानकारी दी। महाराष्ट्र भाजपा ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है और बताया है कि पहले का आदेश रद्द कर दिया गया है।
महाराष्ट्र भाजपा ने ट्वीट किया है कि वक्फ बोर्ड को 10 करोड़ रुपए के भुगतान को लेकर प्रशासन ने जीआर रद्द कर दिया है। महायुति सरकार द्वारा महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड को तुरंत 10 करोड़ का फंड दिए जाने की फर्जी खबर फैल रही है। प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों द्वारा आपसी सहमति से यह गलत निर्णय लिया गया, लेकिन भाजपा नेताओं के कड़े विरोध के बाद अब इस फैसले को रद्द कर दिया गया है। भाजपा इस बात पर अड़ी है कि वक्फ बोर्ड का संविधान में कोई स्थान नहीं है और वह इसे जारी रखेगी।
No comments:
Post a Comment