Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai. बिहार के प्राचीन परम्परा लौंडा नाच को फ़िल्म ''झंझारपुर'' में दिखाया गया है - अपूर्वा दत्ता, Bihar's ancient tradition Launda dance has been shown in the film "Jhanjharpur" - Apoorva Dutta



  • बंगाली बाला अपूर्वा दत्ता की फ़िल्म ''झंझारपुर'' का टीजर लॉन्च गोवा फ़िल्म बाज़ार में !
Upgrade Jharkhand News.  बॉलीवुड फिल्मों की ग्लैमरस बंगाली बाला अभिनेत्री अपूर्वा दत्ता की फ़िल्म ''झंझारपुर'' रीलीजिंग के लिए तैयार है। इस फ़िल्म में बिहार की एक बेहद पुरातन संस्कृति को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। इस फ़िल्म के जरिये बिहार की समृद्ध विरासत का नमूना पूरी दुनिया के सामने आने वाला है। अपूर्वा दत्ता इस फ़िल्म में अहम् भूमिका निभा रही हैं। इसके पहले भी अपूर्वा ने अपने अभिनय के जरिये कई फिल्मों में सशक्त प्रस्तुति देकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है। पिछले दिनों एनएफडीसी के फ़िल्म बाजार में फिल्म ''झंझारपुर'' का टीजर लॉन्च किया गया है।

बिहार के निवासी नवीन चंद्र गणेश द्वारा निर्देशित फिल्म ''झंझारपुर'' जो बिहार के एक बेहद प्राचीन परम्परा लौंडा नाच की दुनिया में गहराई से उतरती है। यह फिल्म बिहार की संस्कृति के पहचान को प्रदर्शित करने और दर्शकों को मोहित करने के लिए एक बेहतरीन मंच दुनिया के सामने प्रदान करेगी। इस फिल्म के माध्यम से बिहार के लौंडा नाच की दुनिया में गहराई से उतारा गया है। फिल्म की कहानी बिहार के एक छोटे से गांव की है, जहां का लौंडा नाच बहुत मशहूर है।


अपूर्वा दत्ता अभिनीत इस फिल्म ''झंझारपुर'' की कहानी बिहार के एक छोटे से गाँव की पृष्ठभूमि और परिवेश पर आधारित है। इस फ़िल्म के जरिये अपूर्वा दत्ता अभिनय के एक अलग रूप को प्रदर्शित करते हुए नजर आएंगी। उन्होंने बताया कि फ़िल्म में उनका अभिनय बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है और इसको पूरी शिद्दत से निभाने की कोशिश की है। फ़िल्म के निर्माता शशांक सुधाकरराव साव निर्मित इस फिल्म का निर्माण साव फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग बिहार और मुंबई के खूबसूरत लोकेशनो में की गई है। फिल्म में कुल चार गाने है जिस का संगीत साईसामर्थ विवेक मुलाय ने दिया है।

''झंझारपुर'' फिल्म को 30वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा, जो 4 दिसंबर से 11 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। यह फिल्म महोत्सव भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। यह जानकारी मुम्बई से फ़िल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दिया। इस फिल्म के स्टार कास्ट है - अपूर्व दत्ता ,गौरव अम्बारे,ऐश्वर्या मनोहर,संजय कुमार सिंह , सुहास बंसोड़ ,विनोद सरोज। आर्यन रजक ,सुबोध आदि है। 



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template