Upgrade Jharkhande News (Mumbai). चुनाव आयोग ने मंगलवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय वर्मा को महाराष्ट्र का मया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है। आईपीएस संजय वर्मा 1990 बैच के अधिकारी हैं और वर्तमान में कानून और तकनीकी के महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। वह अप्रैल, 2028 में सेवानिवृत्त होनेवाले हैं और महाराष्ट्र डीजीपी पद के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की सूची में उनका नंबर सबसे ऊपर था।
महाराष्ट्र की पूर्व डीजीपी रश्मि शुक्ला पर पक्षपात पूर्ण काम करने के आरोप के बाद सोमवार को चुनाव आयोग ने उनका तबादला कर दिया था। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव से तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम मांगे थे। राज्य सरकार के मुख्य सचिव ने संजय वर्मा, संजीव कुमार सिंघल और रितेश कुमार के नाम चुनाव आयोग को भेजे थे। इनमें सबसे वरिष्ठ संजय वर्मा को महाराष्ट्र का डीजीपी नियुक्त करके मंगलवार शाम पांच बजे तक पद भार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है।
No comments:
Post a Comment