Upgrade Jharkhand News। टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया की सुरक्षा भंग होने का मामला सामने आया है। एयरलाइन की दुबई-दिल्ली उड़ान संख्या अक916 में एक सीट से कारतूस मिला है। इस मामले की जांच चल रही है।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, “27 अक्टूबर को दुबई से दिल्ली आने के बाद हमारी फ्लाइट संख्या अक916 की एक सीट की जेब में एक कारतूस मिला था। प्रवक्ता के मुताबिक विमान के सभी यात्री सुरक्षित उतर चुके थे। एयर इंडिया ने निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए तुरंत एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है, जिसकी जांच चल रही है।”
प्रवक्ता ने कहा कि 27 अक्टूबर को एयर इंडिया के विमान की जेब में एक कारतूस मिलने की जानकारी के बाद पायलट को फ्लाइट संख्या अक916 को तुरंत दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा था। प्रवक्ता ने बताया कि विमान दुबई से उड़ा और राजधानी नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उतरा। इसके बाद सभी यात्री सुरक्षित उतर गये। हालांकि, एयरलाइन कंपनी ने घटना का विवरण दिये बिना कहा कि एयर इंडिया ने निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। फिलहाल, इन मामले की जांच चल रही है।
उल्लेखनीय है कि पिछले 15 दिनों से देश के अधिकांश एयरलाइन कम्पनियों को विमानों में बम रखे होने की सूचना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पोस्ट और अन्य माध्यमों से मिल रही थी। हालांकि, ज्यादातर विमानों में बम रखे होने की सूचनाएं झूठी निकली हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागर विमानन मंत्री ने भी इसकी जांच करने और सख्ती से निपटने के निर्देश दिये हैं।
No comments:
Post a Comment