Upgrade Jharkhand News. केन्द्र सरकार मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए पीएम विद्यालक्ष्मी योजना लायी है। इस योजना के तहत 08 लाख रुपये तक की वार्षिक पारिवारिक आयवाले छात्रों को स्थगन अवधि (पढ़ाई करते समय) के दौरान 10 लाख रुपये तक के ऋण पर सामान्य ब्याज दर के मुकाबले 03 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
योजना के तहत देश के शीर्ष 860 गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश पाने वाले मेधावी छात्रों को शिक्षा ऋण में लाभ मिलेगा। इसका अर्थ है कि हर साल 22 लाख से अधिक छात्र योजना के दायरे में आयेंगे। कोई भी छात्र बैंकों और वित्तीय संस्थानों से बिना किसी जमानत या गारंटर के ऋण ले सकेगा। कवरेज के विस्तार और बैंकों को सहायता देने के लिए 7.5 लाख रुपये तक की ऋण राशि पर भारत सरकार 75 प्रतिशत क्रेडिट गारंटी देगी।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को केन्द्रीय क्षेत्र की योजना को मंजूरी प्रदान की। योजना का लाभार्थी बनने के लिए छात्र को किसी अन्य सरकारी छात्रवृत्ति या ब्याज छूट योजना के तहत लाभ का पात्र नहीं होना चाहिए। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि एक सरल, पारदर्शी और छात्र-हितैषी प्रणाली के माध्यम से प्रशासित यह योजना पूरी तरह से डिजिटल होगी।
योजना से 2024-25 से 2030-31 के दौरान करीब 07 लाख नये छात्रों को लाभ मिलने की उम्मीद है और इस आधार पर योजना पर कुल 3600 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है। छात्र शिक्षा ऋण के लिए एकीकृत पोर्टल ‘पीएम-विद्यालक्ष्मी’ पर आवेदन कर सकते हैं और साथ ही ब्याज छूट के लिए अनुरोध भी प्रस्तुत कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment