Upgrade Jharkhand News। ओडिशा के सुंदरगढ़ जिला अंतर्गत हेमगिर थाना स्थित गायकनपली के पास सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से एक वैन के टकरा जाने से बड़ी घटना घट गई। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल ही गए, जिनका इलाज हेमगिर अस्पताल में चल रहा है। मृतक और घायल सभी कीर्तन मंडली के सदस्य थे और सुरसुंदरगढ़ जिले के हेमगिर ब्लाक अंतर्गत कुंडाधूड़ा इलाके के रहने वाले थे।
बताया गया कि कीर्तन दल को छत्तीसगढ़ के समरपिंडा गांव में दशकर्म में बुलाया गया था। यहां कीर्तन करीब साढ़े 11 बजे खत्म करने के बाद टीम के सदस्य वैन से कंडाघूड़ा लौट रहे थे। वैन तेज रफ्तार में थी। जबतक चालक उसे संभाल पाता, टक्कर हो गई। रात को सड़क पर वाहनों का आना जाना भी कम हो रहा था। इसलिए तत्काल सहायता भी नहीं मिल पाई।
No comments:
Post a Comment