Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Ranchi. महागठबंधन की चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री ने किया अम्बा प्रसाद को जिताने का आह्वान, In the election rally of the Grand Alliance, the Chief Minister called for the victory of Amba Prasad.

 


Upgrade Jharkhand News. इंडिया महागठबंधन ने रविवार को चुनावी महा जनसभा की, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्य के मुखिया हेमन्त सोरेन शामिल हुए। स्थानीय थाना मैदान में आयोजित सभा में अपने सम्बोधन में हेमन्त सोरेन ने कहा कि विपक्ष के लोग झूठ का पिटारा लेकर घूम रहे हैं। उनसे बच कर रहिएगा। ये लोग इधर-उधर से प्रत्याशियों का जुगाड़ कर आपके सामने विधायक के रूप में खड़ा कर रहे हैं। आपकी विधायक लगातार 05 सालों से बड़कागांव विधानसभा का विकास कर रही हैं। सीएम ने कहा कि इस बार बड़कागांव के विकास की जिम्मेवारी फिर से अम्बा प्रसाद को दी गयी है। बीजेपी ने हमारे विधायक की खरीद-फरोख्त कर सरकार गिराने का प्रयास किया। जब ये लोग कामयाब नहीं हुए, तो सीबीआईऔर ईडी का सहारा लेकर झूठे-झूठे मामले में फंसा कर जेल भेजने का काम किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये खतरनाक लोग हैं। आप इनसे सम्हल कर रहें और अम्बा प्रसाद को भारी मतों से विजयी बनायें।

इस अवसर पर विधायक अम्बा प्रसाद ने कहा कि हमने पूरा समय जनहित में दिया है। क्षेत्र की सभी समस्याओं को लेकर हमेशा आपके साथ खड़ी रही हूं। शिक्षा के क्षेत्र में कुछ उच्चरिंगा सरकारी डिग्री कॉलेज और तारामंडल बनाने का प्रस्ताव पास कराया है, जहां आपके बच्चे ऊंची शिक्षा ग्रहण करेंगे। बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास आदि को लेकर लगातार काम किया जा रहा है। पतरातु प्रखंड में 50 बेड का हॉस्पिटल बनाने का काम किया गया है। हमारी सरकार बनती है, तो भुरकुंडा को अनुमंडल का दर्जा और हेगदा छाई डैम समस्या को समाप्त किया जायेगा। मेरे कार्यकाल में पतरातु प्रखंड में रोड का जाल बिछा दिया गया है। 

इस अवसर पर संजीव बेदिया ने कहा कि बीजेपी ने हेमन्त सोरेन को झूठा केस में फंसा कर जेल भेजा, इसका बदला 13 तारीख को राज्य की जनता अपने वोट से लेगी। उन्होंने कहा कि सोरेन सरकार बनते ही महिलाओं के खाते में 2500 रुपये डायरेक्ट खाते में जायेंगे। इसलिए आप अपना कीमती वोट अम्बा प्रसाद को दें और भारी मतों से जीत दिलायें।
इस चुनावी सभा में संजीव बेदिया, गिरधारी गोप, विंध्याचल बेदिया, अनुप्रिया, अमित साहू, संजय वर्मा, मुकेश राउत, योगेन्द्र यादव, जयंत तुरी, उदय मालाकार, चंदन साहू, सीताराम मुंडा, चमन लाल, देवकी नंद बेदिया, जग्गू घासी, सरफरोज आलम, बलदेव राम, इमामुल अंसारी, इकबाल अंसारी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template