Upgrade Jharkhand News. हेमंत सोरेन आज, 28 नवंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की चौथी बार शपथ लेंगे। रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया हैं। शपथ ग्रहण कार्यक्रम शाम 4 बजे से है। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार रांची पहुंच चुके हैं। शपथ ग्रहण में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार दोपहर 3 बजे रांची पहुंचेंगे। वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी दोपहर 2:15, पंजाब के सीएम भगवंत मान दोपहर 2:30 , आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दोपहर 1 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
झारखंड में शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने देश के प्रधानमंत्री और गठबंधन के नेताओं को आमंत्रित किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, एनसीपी (एससी) प्रमुख शरद पवार, मेघालय के सीएम कोनराड संगमा, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती समेत तमाम नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
No comments:
Post a Comment