Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Sarikela. झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई के चुनावी जनसभा में उमड़ा जन सैलाब पहुंची कल्पना सोरेन, भाजपा को बताया धनकुबेर, Kalpana Soren, a crowd gathered at the election rally of JMM candidate Dashrath Gagrai, called BJP a Dhankuber,


Upgrade Jharkhand News (Sarikela) । धातकीडीह स्कूल मैदान में अपने संबोधन में कल्पना सोरेन स्थानीय उड़िया बहुल क्षेत्र होने के कारण पूरे जन समूह का अभिवादन उड़िया भाषा में किया और कहां की अभी झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाला है। जिसमें खरसावां से झामुमो के प्रत्याशी दादा दशरथ गागराई आपका यहां से चुनाव लड़ रहे हैं.और आप लोग जानते हैं कि राज्य का मुख्यमंत्री आपका दादा, बेटा हेमंत सोरेन सबके लिए अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले योजना ऐसे ही बहुत सारे यह नीतियां लेकर आए हैं। 


झारखंड को बने 24 साल हो गया 18 से 20 साल तक यहां भाजपा ने शासन किया और भाजपा जब शासन करती थी तो झारखंड के डबल इंजन की सरकार ने सरकारी स्कूलों को बंद करने का काम किया। हजारों की संख्या में सरकारी स्कूल बंद किए गए हरा राशन कार्ड धारी जो थे उनके नाम को कटवाया गया। सरकारी कर्मचारी जो थे उनकी पुरानी पेंशन को बंद कराया गया। अबुआ आवास का जो पैसा केंद्र सरकार देता था  गरीबों की उस राशि को भाजपा रोक दिया इन्हें झारखंड की चिंता नहीं है।


उन्होंने कहा कि आज दो विचारधाराओं की लड़ाई है एक और जहां बड़े-बड़े धन कुबेर हैं बड़े-बड़े पैसे वाले लोग हैं वहीं दूसरी और गरीब- गुरबा,दलित -पिछड़ा, आदिवासी ,अल्पसंख्यक मजदूर, किसान ऐसे लोगों की पार्टी जो हमारे झारखंड मुक्ति मोर्चा और इसके साथ खड़े रहने वाले हमारे महागठबंधन के साथी गण है। आज हम चुनाव अपने हक के लिए अपने अधिकार के लिए हम अपना बकाया पैसा मांग रहे हैं यह उसकी लड़ाई है।

जब झारखंड 2000 में बना था, उस समय पिछड़ों का आरक्षण 27% था और जब भाजपा की सरकार आई तो इसे घटकर 14% कर दिया सबसे लंबा समय इन्होंने झारखंड में शासन किया लेकिन हमारे पिछड़ों का यह 14% से कभी भी 27% नहीं हुआ.तो यह आपको समझना चाहिए कि यह पिछड़ों के बारे में नहीं सोचते हैं उनके आरक्षण के बारे में नहीं सोचते हैं, लेकिन जब 2019 में आपका आशीर्वाद से हमारे महागठबंधन की सरकार बनी तो विधानसभा से झारखंडी सरकार ने 27% के आरक्षण को पारित कराया था।

और आज आप देखिए झारखंड में चुनाव के समय में हमारे गृह मंत्री घूम रहे हैं आज यह किस मुंह से पिछड़ों की बात करते हैं किस मुंह से आदिवासियों की बात करते हैं यह किस मुंह से गरीब गुरुवा की बात करते हैं। यह किस मुंह से किसानों की बात करते हैं ये वैसे लोग हैं जिनके जो बड़े-बड़े धन कुबेर हैं उनके हजारों करोड़ रूपया इनके लोन को माफ करने का पैसा रखते हैं, लेकिन जो अपना सब कुछ गिरवी रखकर देश के लोगों को दान देने का काम करता है और पेट भरने का काम करता है वह जब लोन लेकर काम करते हैं तो उनका पैसा माफ नहीं करते हैं, लेकिन हमारी सरकार ने एक-एक किसानों का दो-दो लाख रुपया ऋण माफ किया है।

आज झारखंड में 7 लाख किसानों का ऋण माफ हुआ है आप हैरान होगें जब मैया सम्मान की बात झारखंडी ने पूरे देश में होती है तो ये भाजपा के लोगों के शरीर में सांप लौट जाता है। 18 से 20 साल तक भाजपा ने राज किया और जब राज किया तो हमारी बेटियों, हमारी बहनों, हमारी माताओं के लिए आपने यह योजनाएं क्यों नहीं लेकर आई भाजपा ने हमेशा झारखंड के साथ भेदभाव किया है।

वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी दशरथ गागराई ने अपने संबोधन में कहा कि खरसावां विधानसभा से दो-दो बार विधायक चुने जाने के बाद में यहां 10 वर्ष तक विधायक रहा इस बीच मैं पांच प्रखंडों में 47 पंचायत में और लगभग 500 गांव में विकास कार्य को धरातल में लाने का काम किया है विपक्ष ने बार-बार मुझ पर आरोप लगाया पर आप स्वयं इस बात पर चिंतन मनन करके देखें तो आपको स्वयं पता चलेगा कि आपके पूर्व के विधायक के मुकाबले मैं कितना अच्छा कार्य किया और अगर आप मौका देंगे तो मैं आगे भी इस तरह आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा और आपके हर सुख दुख में आपके साथ रहूंगा और अंत में विधायक ने आम लोगों के बीच आम बनकर भोजन किया जिससे जनमानस में एक अलग संदेश पहुंचा. और चारों ओर भ्रष्टाचार का करना है अंत तो चलो  झामुमो के संग जैसे नारों से पूरा माहौल गूंजायमान हो उठा।

मुख्य रूप से कार्यक्रम में समाजसेवी बासंती गागराई विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, मांगीलाल महतो, भवेश मिश्रा, छोटराय किस्कू, प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा, अनुप सिंह देव, रानी हेंब्रम सविता महतो, बासुदेव महतो, सुधीर महतो एवं हजारों की संख्या में झामुमो के समर्पित कार्यकर्ता डटे रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template