Upgrade Jharkhand News. सरायकेला-खरसवॉ जिला के विभिन्न क्षेत्रो के महिलाओं ने मंईयां सम्मान योजना को बंद करने के लिए दायर जनहित याचिका को खारिज करने पर लड्डू बाँटकर खुशी जाहिर किया। महिलाओं ने इसे स्वागत योग्य निर्णय करार दिया है। कहा, यह लाखों मां, बहनों के न्याय और सम्मान की जीत है। कांग्रेस और झामुमो के राजनीतिक विरोधियों का यह कथित षड्यंत्र धराशाई हो गया।
इस वजह से झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा लागू महिला सम्मान योजना जारी रहेगी। इससे वर्तमान में प्रति माह जो 1000 की राशि महिलाओं के खाते में जाती है वह दिसंबर से 2500 प्रतिमाह हो जाएगी। न्याय की जीत और भाजपा की हार हुई है।इस फैसले से राज्य की बहन-बेटियों की जीत हुई।
No comments:
Post a Comment