Upgrade Jharkhand News. केन्द्रीय विद्यालय बंडामुंडा में दादा-दादी दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। जिसमें करीब दो सौ से ज्यादा दादा-दादीयो ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में नन्हे-मुन्नों छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। जिसमें दादा-दादी के प्रति उनके प्यार और सम्मान को दर्शाया गया। मौज-मस्ती से भरी गतिविधियों और खेलों ने पूरे स्कूल का माहौल को खुशनुमा बना दिया।
कार्यकर्म के दौरान आयोजित समारोह में सम्मान समारोह में पारिवारिक मूल्यों और परंपराओं को पोषित करने में दादा-दादी की अमूल्य भूमिका को सम्मानित किया गया। स्कूल के हेड मास्टर बेनुधर धरूआ ने उपस्थित लोगों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया, जबकि प्रधानाचार्य हेमलता नायक ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में संयुक्त परिवार प्रणाली के महत्व पर प्रकाश डाली। उन्होंने बच्चों के जीवन में प्यार और देखभाल की बढ़ती आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा दादा दादी के परिवार में बने रहना कोई बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है।
No comments:
Post a Comment