Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा नानक नगर में सुरों के सरताज मो.रफी के सौवीं जन्म दिवस मनाया गया। गुवा के स्थानीय गायक कलाकार हरजीवन कश्यप ने केक काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अन्य सभी कलाकारों ने पार्श्व गायक रफी साहाब के तस्वीर में श्रद्धा सुमन अर्पण किया। मौक़े पर रफी साहब के गए हुए एक से बढ़कर एक तराने प्रस्तुत किए गए। बाल कलाकार कुमार आशुतोष ने आया रे खिलोने वाला गीत गाकर सभी खूब तालियां बटोरी।
हरजीवन कश्यप ने रफी के जीवन से जुड़ी अन छुए पहलुओं को दर्शकों के सामने रखा व भूले बिसरे नगमे प्रस्तुत किए। इस दौरान अनुप नाग ,अरुण वर्मा,संतोष आदि कलाकारों ने भी अपनी बेहतर प्रस्तुति दिया। कार्यक्रम के दौरान डॉ.अमन कुमार वर्चुअल रूप से जुड़े रहे। उन्होंने संगीत को तनावमुक्त वातावरण के लिए बेहतर विकल्प बताया। अंत में स्वेता एवं इसांत ने दर्शकों का आभार प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment