Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. सेल मेघाहातुबुरु ने सीएसआर के तहत 100 वृद्धों के बीच ब्लैंकेट वितरण किया, SAIL Meghahatuburu distributed blankets among 100 elderly people under CSR.


Guwa (Sandeep Gupta) । सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन द्वारा सीएसआर योजना के तहत खदान के परिधिये ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के गरीब वृद्ध व जरुरतमंदों के बीच ठंड से बचाने हेतु शनिवार सुबह 10 बजे डबल लेयर ब्लैंकेट का वितरण किया गया। ब्लैंकेट वितरण का कार्यक्रम महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम के नेतृत्व में तथा सुषमा योगेश राम, सुष्मिता राय, सुनीता थापा, नीरु सिंह, मीनु नायक, सहायक महाप्रबंधक मृत्युंजय कुमार आदि द्वारा वितरण किया गया। 


इस दौरान महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम ने कहा कि सेल की मेघाहातुबुरु प्रबंधन सीएसआर योजना के तहत सारंडा के गरीब व वृद्ध ग्रामीणों, महिलाओं, बच्चों, किसानों का सर्वागीण विकास जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति, खेल, स्वरोजगार, कृषि आदि का विकास हेतु निरंतर बेहतर कार्य कर रही है। आगे इसमें और तेजी लायेगी। उन्होंने कहा कि आज शुभारम्भ हुआ है, लेकिन कुमडीह, बराईबुरु, टाटीबा आदि गांवों में भी ब्लैंकेट वितरण किया जायेगा। बच्चों व कमजोर लोगों के बीच हौर्लिक्स व अन्य पौष्टिक आहार भी दिया जाना है। हम महिला समिति की महिलायें भी गरीब बच्चों व अन्य के सहायतार्थ चैरिटी कार्यक्रम आयोजित कर उन्हे लाभान्वित करेंगे। उन्होंने कहा कि क्रिसमस, नया साल आदि का समय सिर्फ एक त्योहार मात्र न होकर खुशियां बांटने व जरुरतमंदों को मदद व लाभ पहुंचाने का भी सीजन है। 


सभी को अपनी क्षमता अनुसार चैरिटी का काम करना चाहिये। ब्लैंकेट वितरण का कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। अर्थात सेल, मेघाहातुबुरु के अधिकारी अथवा कुछ कर्मचारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह सारंडा के कुमडीह, बराईबुरु, टाटीबा आदि गांवों में जाकर भी जरुरतमंदों को ब्लैंकेट वितरण करेंगे तथा आवागमन करने के दौरान रात में अगर कोई ठंड से ठीठुर रहा है तो उसे ब्लैंकेट उपलब्ध करा उसे ठंड से बचाने का कार्य करेंगे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template