Guwa (Sandeep Gupta) । केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु और डांगोवापोसी का शैक्षिक पैनल द्वारा निरीक्षण 11 एवं 12 दिसम्बर को निरीक्षण समिति के सदस्यों द्वारा किया जायेगा। इससे संबंधित एक आदेश पत्र केन्द्रीय विद्यालय संगठन राँची संभाग के सहायक आयुक्त बलेन्द्र कुमार द्वारा जारी किया गया है।
केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु का निरीक्षण 11 दिसम्बर को निरीक्षण समिति में शामिल रुशिया चंद्र गौड प्राचार्य केवी सीआरपीएफ (राँची), विश्वनाथ हंसदा प्राचार्य केवी (चक्रधरपुर), मुकेश वर्मा प्राचार्य केवी (सरायकेला) एवं किशन चातर एचएम केवी, न.-1 (बोकारो) द्वारा तथा 12 दिसम्बर को केन्द्रीय विद्यालय डांगोवापोसी का निरीक्षण रुशिया चंद्र गौड प्राचार्य केवी सीआरपीएफ (राँची) एवं किशन चातर एचएम केवी न0- 1 (बोकारो) द्वारा किया जायेगा। केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु के प्राचार्य डा0 आशीष कुमार के निर्देशानुसार निरीक्षण दल का स्वागत हेतु युद्ध स्तर पर तैयारियां प्रारम्भ की गई है।
स्कूली बच्चे निरीक्षण दल का भव्य स्वागत हेतु बैंड के साथ तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास कर रहे हैं। निरीक्षण टीम एसेम्बली से पहले विद्यालय में पहुंचेगी।
No comments:
Post a Comment