Guwa (Sandeep Gupta) । बीएसएल, सेल, झारखंड खान समूह की 12वीं त्रिपक्षीय सुरक्षा बैठक 30 नवंबर को रांची स्थित प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान (एमटीआई) में आयोजित हुआ। झारखण्ड खान समूह बनने के बाद ये पहला मीटिंग है। इस मीटिंग में बीएसएल, सेल के तरफ उच्च अधिकारी बी के तिवारी (निदेशक प्रभारी), राजेश्वरी बनर्जी (निदेशक, एचआर), गुवा के सीजीएम कमल भास्कर, मेघाहातुबुरु के सीजीएम आर पी सेलबम, किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय, सीजीएम एचआर महाप्रबंधक (खान) एस पी दास, महाप्रबंधक (इएमएम) सी बी कुमार, महाप्रबंधक (तकनीकी) श्री सिन्हा, डा0 बी दास (सीएमओ), उप महाप्रबंधक (खान) श्री नन्दी, वर्कमेन इन्स्पेक्टर सुभाष बोसा, श्री तिवारी तथा श्री किंडो आदि उपस्थित थे।
सरकार के उच्च अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद (डीडीजी, डीजीएमएस, सेंट्रल), डीजीएमएस (चाईबासा), डीडीएमएस (चाईबासा), डीडीएमएस (मैकेनिकल निकल एवं इलेक्ट्रिकल) आदि उपस्थित थे। यूनियन के तरफ से रामाश्रय प्रसाद सिंह (एटक), तूफान घोष (इंटक)गुवा, अन्तर्यामी महाकुड (जेएमएसएस) गुवा तथा किरीबुरु, मेघाहातुबुरु एवं चिडिय़ा के यूनियन प्रतिनिधि भी थे।
बैठक में सेल की विभिन्न खदानों में उत्पादन के दौरान सुरक्षा, स्वास्थ, रोड, इलेक्ट्रिकल सिस्टम और सेफ्टी, ब्लास्टिंग के समय प्रॉपर कम्युनिकेशन, ऑपरेटर को विशेष प्रशिक्षण आदि विषय पर चर्चा हुई। खदान को शून्य दुर्घटना हीं नहीं बल्कि शून्य खरोच लगने जैसे लक्ष्य को कैसे प्राप्त किया जाये उसपर विस्तार से चर्चा किया गया।
No comments:
Post a Comment