Guwa (Sandeep Gupta) । झारखण्ड मजदूर यूनियन की विशेष बैठक तितलीघाट स्थित सामुदायिक भवन में अध्यक्ष दिनबंधु पात्रों की अध्यक्षता में 17 दिसम्बर को सम्पन्न हुई। इस बैठक में आगामी 23 दिसम्बर से विभिन्न मांगों को लेकर टाटा स्टील की विजय-टू खदान प्रबंधन के खिलाफ आहुत अनिश्चितकालिन आर्थिक नाकेबंदी पर चर्चा की गई। बैठक में मजदूरों में सर्वसम्मति बनी की अगर 22 दिसम्बर तक कंपनी प्रबंधन हमारी सभी मांगों को मान लेती है तो फिर 23 दिसम्बर से होने वाली आर्थिक नाकेबंदी को वापस लिया जायेगा।
अन्यथा हमारा आंदोलन तय तिथि से जारी रहेगा। आंदोलन शांतिपूर्ण होगा। इस बैठक में यूनियन के उपाध्यक्ष परमेश्वर बुरमा, महासचिव दुलाल चाम्पिया, सचिव कामेश्वर माझी, कोषाध्यक्ष कमल बुरमा, मुंडा रोया सिधु, लखन चाम्पिया, माधो सिधु, पंकज चाम्पिया, साधो देवगम, सुकराम सिधु, बागी चाम्पिया, प्रेम कोडा़, लेबेया सिधु, टूपरा चाम्पिया आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment