Guwa (Sandeep Gupta) । खान सुरक्षा निदेशालय (चाईबासा प्रक्षेत्र) के निर्देशानुसार तथा सेल की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन के संयुक्त तत्वाधान में 62वां वार्षिक मेटेलिफेरस खान सुरक्षा सप्ताह समारोह के तहत 17 दिसम्बर की शाम को मेघाहातुबुरु स्थित ओपेन थियेटर व मेघा निकुंज पार्क में पब्लिसिटी प्रोपगेंडा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम को लेकर युद्ध स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंग-रोगन, सजावट, स्टेज निर्माण, स्टौल, रंग-बिरंगी लाईटों को लगाने आदि की तैयारी जारी है।
इस कार्यक्रम में खान सुरक्षा निदेशालय के उच्च अधिकारी तथा इनके द्वारा गठित ए1-ए श्रेणी के खदानों का निरीक्षक दल में शामिल कन्वेनर व पदाधिकारी सुरक्षा संबंधित लगाये जाने वाले चलंत पोस्टर, मौडल, स्टौल, नुक्कड़ नाटक आदि का निरक्षण करेंगे एवं जनता को जरुरी संदेश देंगे। किरीबुरु-मेघाहातुबुरु शहर में प्रतिवर्ष दिसम्बर के महीने में मनाया जाने वाला सुरक्षा सप्ताह समारोह किसी बडे़ पर्व-त्योहारों से कम नहीं मनाया जाता है, बल्कि लाखों रूपये खर्च कर पूरे क्षेत्र की जनता को इसमें शामिल कर सुरक्षा को लेकर जागरुक किया जाता है।
खान सुरक्षा निदेशालय, विभिन्न खदान प्रबंधन एवं सरकार का शून्य दुर्घटना मुख्य लक्ष्य रहता है। इतने जागरुकता के बावजूद विभिन्न क्षेत्रों में बडी़ दुर्घटनाएं की खबरें लगभग प्रतिदिन सामने आती है। सबसे अधिक सड़क दुर्घटना में लोगों की जानें जाती है।
No comments:
Post a Comment