Guwa (Sandeep Gupta) । केंद्रीय विद्यालय, मेघाहातुबुरु में केंद्रीय विद्यालय संगठन, का 62 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह मेघाहातुबुरु के सीजीएम आरपी. सेल्वम, विशिष्ट अतिथि महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेल्वम, महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह, महाप्रबंधक एके पटनायक, महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, महाप्रबंधक श्री स्वांय, प्राचार्य डा0 आशीष कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय से वर्ष 1992-93 में पास आउट 40 एलुमनी अर्थात भूतपूर्व छात्र-छात्रायें जो देश के विभिन्न हिस्सों में महाप्रबंधक, डाक्टर व अन्य उच्च पदों पर स्थापित हैं, वह भी आमंत्रित अतिथि सदस्यों के रूप में शामिल हुये। सभी अतिथियों का स्वागत सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉक्टर आशीष कुमार ने अतिथियों एवं भूतपूर्व छात्रों को पुष्प गुच्छ एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं भूतपूर्व छात्रों ने विद्यालय में गुजारी हुई अपनी पुरानी यादों को सभी के समक्ष साझा किया। अपने जीवन में सफलता कैसे अर्जित की, इससे छात्रों को अवगत कराकर मार्गदर्शन किया।
मुख्य अतिथि आरपी. सेल्वम ने विद्यालय से जुड़े सुनहरे पलों को याद किया और केंद्रीय विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ और अच्छी शिक्षा कैसे दी जाए और विद्यालय को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त करने की कार्य योजना पर प्रकाश डाला। साथ ही कार्यक्रम के मध्य में प्रतिभागी विद्यार्थियों ने संगीत और नृत्यमय प्रस्तुति कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया। प्राचार्य डा0 आशीष कुमार द्वारा विद्यालय अपने हर लक्ष्य को किस तरह प्राप्त करते हुए आगे बढ़ रहा है तथा छात्रों को बेहतर से बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास कैसे हो, इसकी भावी कार्य योजना प्रस्तुत की गई।
इस पर पूरा विद्यालय परिवार पूर्ण तत्परता से दृढ़संकल्पित है, ऐसा विश्वास दिलाया। प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों को अर्धवार्षिक परीक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त करने पर उन्हें प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। केंद्रीय विद्यालय से ही पढ़कर, विज्ञान के क्षेत्र में, खेल के क्षेत्र में, फिल्म के क्षेत्र में, हर क्षेत्र में यहां के विद्यार्थी अपना व विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। वर्तमान समय में केंद्रीय विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अक्षुण्ण प्रकाश पुंज के रूप में प्रकाशित हो रहा है। विद्यालय के पूर्व व एलुमनी छात्र-छात्राओं व अतिथियों ने पूरे विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया।
No comments:
Post a Comment