Guwa (Sandeep Gupta) । खान सुरक्षा निदेशालय (चाईबासा प्रक्षेत्र) के निर्देशानुसार तथा सेल की गुवा खदान प्रबंधन के संयुक्त तत्वाधान में 62वां वार्षिक मेटेलिफेरस खान सुरक्षा सप्ताह समारोह के तहत पब्लिसिटी प्रोपगेंडा कार्यक्रम गुरुवार देर शाम गुवा सेल क्लब व फुटबॉल मैदान में भव्य तरीके से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि चाईबासा रीजन के डीएमएस आर आर मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि डीडीएमएस आर सुधीर, कन्वेनर सह टाटा स्टील, नोवामुण्डी एवं काटामाटी लौह अयस्क खदान के एजेंट डी विजेन्द्र, मेघाहातुबुरु के सीजीएम आर पी सेलबम, किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय, गुवा के सीजीएम कमल भास्कर फीता काट तथा दीप प्रज्वलित कर किया।
डीएमएस आर आर मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि डीजीएमएस का मुख्य मकसद है कि कोई भी खदान या उद्योग सुरक्षा के साथ आगे बढे़। पिछले एक वर्षों के दौरान सेल की गुवा खदान में एक भी बडी़ दुर्घटना नहीं हुई जिससे हम कह सकते हैं कि सेल की गुवा खदान प्रबंधन सुरक्षा के प्रति काफी जागरुक व गंभीर है। गुवा सीजीएम कमल भास्कर ने कहा कि अपने आप को सुरक्षित रखने व सुरक्षा के प्रति जागरुक करते रहने हेतु हम हर वर्ष सुरक्षा सप्ताह मनाते हैं। सुरक्षा के प्रति सभी को जागरुक होना चाहिये। जब हम किसी काम को करते समय लापरवाही बरतते हैं, सुरक्षा उपकरणों व नियमों का पालन नहीं करते हैं तभी दुर्घटना के शिकार होते हैं। हमारा लक्ष्य शून्य दुर्घटना के साथ-साथ उत्पादन भी है।
No comments:
Post a Comment