Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. गुवा सेल खदान में 62वां सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ का हुआ आयोजन, 62nd Safety Week was inaugurated in Guava Sail Mine.

 


 Guwa (Sandeep Gupta) । सेल गुवा अयस्क माइंस, बोकारो स्टील प्लांट 62 वां सुरक्षा सप्ताह 2024 का उद्घाटन,डीजीएम चाईबासा क्षेत्र के तत्वावधान आज सोमवार को किया गया। सेल गुवा के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर और महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित व सुरक्षा का प्रतीकात्मक मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने कहा कि सतर्कता हटी, दुर्घटना घटी। 


उन्होंने मन,कर्म व वचन से साथ सुरक्षा के नियमों को समझने  एवं आत्म साध करना जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि जल्दी बाजी एवं ओवर कॉन्फिडेंस के कारण अक्सर दुर्घटनाएं घटती है। उन्होने सबों को सुरक्षा दीपक जलाते रहने की अपील कर असुरक्षा से लड़ते रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सेल गुवा प्रबंधन की ओर सुरक्षा बनाए रखने हेतु सदैव सबों खडे रहने का अश्वासन दिया। साथ सुरक्षा के नई तकनीक को अनुकरणीय बताया। संबोधन में महाप्रबंधक खान एसपी दास ने कहा कि खान में सदैव सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है। महाप्रबंधक आरके सिन्हा ने कहा कि हम सभी उन नियमों का आत्मसार करेंगे। 


इस वर्ष का मोटो है कि हम उसे कल्चर्स को अचीव करें माइंस के अंदर जिससे हम जीरो हार्म तक पहुंच सके। हम अपने अंदर ढाल ले की हम बिना सेफ्टी उपकरणों के खदान के अंदर ना जाए, हम बिना हेलमेट के एवं शील्ड बेल्ट के गाड़ी ना चलाएं। तभी हम जीरो हार्म हासिल कर सकते हैं। 62वां खान सुरक्षा सेल गुवा में 2 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर तक मनाई जाएगी। जिसमें 5 दिसंबर को माइंस का निरीक्षण अतिथियों के द्वारा की जाएगी एवं 19 दिसंबर को गुवा सेल क्लब में पब्लिकसिटी प्रोपेगेंडा का आयोजन होगा। महाप्रबंधक सीबी कुमार ने कहा कि सुरक्षा नियम को फिर से याद कर दुर्घटना को रोके जाने की बात कही। 


मौके पर सेल गुवा सुरक्षा मॉडल कक्ष का उद्धघाटन सीजीएम कमल भास्कर एवं महिला समिति अध्यक्ष स्मिता गिरी ने संयुक्त रूप से पदाधिकारियों के साथ की। उसके बाद सभी को सुरक्षा से संबंधित शपथ ग्रहण महाप्रबंधक सीबी कुमार ने दिलाई। मौके पदाधिकारियों एवं विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारीयों व सेल कर्मियों के साथ -साथ स्थानीय ग्रामवासी, मानकी, मुंडा व लोगो को स्वागत करते हुए माईनिग से जुडे सबों को सफलता का आधार बता जीवन मे सुरक्षा का महत्व बताया। मौके पर संगीत गीत की प्रस्तुति संतोष कुमार बेहरा, मनमोहन चौबे तथा बाल कलाकार कुमार आशुतोष ने दी। 


मौके पर सीजीएम कमल भास्कर, महाप्रबंधक सीबी कुमार, महाप्रबंधक एचआर प्रवीण कुमार सिंह, महाप्रबंधक आरके सिन्हा, महाप्रबंधक डॉ टीसी आनंद,डॉ एके अमन, डॉ  विप्लव दास, सेल अधिकारी के अतिरिक्त महिला समिति की सभी सदस्य,नोवामुंड़ी भाग एक जिला परिषद सदस्य सु‌श्री देवकी कुमारी, मुखिया चांदमनी लागुरी, मुखिया पद्मिनी लागुरी एवं विभिन्न यूनियनों के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मच संचालन सेल पदाधिकारी आलोक यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ टीसी आनंद ने किया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template