Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. किरीबुरु मेघाहातुबुरु प्रबंधन के तत्वाधान में 62वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के पब्लिसिटी प्रोपोगोंडा कार्यक्रम का आयोजन, Organization of 62nd Annual Mine Safety Week Publicity Propaganda Program under the auspices of Kiriburu Meghahatuburu Management,


Guwa (Sandeep Gupta) । खान सुरक्षा निदेशालय (चाईबासा प्रक्षेत्र) के निर्देशानुसार तथा सेल की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन के संयुक्त तत्वाधान में 62वां वार्षिक मेटेलिफेरस खान सुरक्षा सप्ताह समारोह  के तहत पब्लिसिटी प्रोपगेंडा कार्यक्रम 17 दिसम्बर की शाम मेघाहातुबुरु स्थित ओपेन थियेटर प्रांगण में भव्य तरीके से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि चाईबासा रीजन के डीएमएस आर आर मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि डीडीएमएस आर सुधीर, कन्वेनर सह टाटा स्टील, नोवामुण्डी एवं काटामाटी लौह अयस्क खदान के एजेंट डी विजेन्द्र, मेघाहातुबुरु के सीजीएम आर पी सेलबम, किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय, गुआ के सीजीएम कमल भास्कर फीता काट तथा दीप प्रज्वलित कर किया। 


डीएमएस आर आर मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि डीजीएमएस का मुख्य मकसद है कि कोई भी खदान या उद्योग सुरक्षा के साथ आगे बढे़। पिछले एक वर्षों के दौरान सेल की किरीबुरु एवं मेघाहातुबुरु खदान में एक भी बडी़ दुर्घटना नहीं हुई जिससे हम कह सकते हैं कि सेल की दोनों खदान प्रबंधनें सुरक्षा के प्रति काफी जागरुक व गंभीर है। भारत सरकार की हमारी विभाग सुरक्षा संबंधित नियम व कानून बनाती है लेकिन उसका पालन सेल की खदान प्रबंधन न सिर्फ करती है, बल्कि पूरे समूह से कराने हेतु हर वर्ष व्यापक तरीके से इसका प्रचार-प्रसार करती है। उन्होंने कहा कि ऐसे ऐतिहासिक सफलता पाने व अन्य कार्यों को पूरा करने में हमारी महिलाओं व बच्चों की भी भूमिका काफी अहम व सराहनीय है।


टाईटेनिक व आयरन डोम का मुविंग मौडल सुरक्षा को लेकर बेहतर संदेश दिया। डीडीएमएस आर सुधीर ने कहा कि डीजीएमएस का शून्य दुर्घटना लक्ष्य को किरीबुरु व मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन ने प्राप्त किया। सुरक्षा सिर्फ कार्य स्थल पर हीं नहीं बल्कि हर जगह पर जरुरी है। सेफ्टी अल्वेज, सेफ्टी फौरइवर। बच्चों ने साईबर सुरक्षा को लेकर एक नाटक प्रस्तुत किया था, वह कोर्स हम 10 दिन से कर रहे थे, लेकिन आज बच्चों ने अपनी एक्ट के माध्यम से चंद मिनटों में समझा दिया। कन्वेनर डी विजेन्द्र ने कहा कि आप सभी सुरक्षित तरीके से कार्य करते हुये शून्य दुर्घटना व शून्य हार्म्स के लक्ष्य को प्राप्त करते रहें। घर-घर तक तथा हर बच्चों व जनता तक सुरक्षा का संदेश आसानी से पहुंचे, यहीं पब्लिसिटी प्रोपगंडा का मुख्य उद्देश्य है। 


आपने जो पिछले काफी दिनों से जो मेहनत किया था आज वह इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरा हुआ। सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिये जो भी माध्यम अपनाये गये थे, सभी बेहतर थे। मेघाहातुबुरु के सीजीएम आर पी सेलबम ने कहा कि अपने आप को सुरक्षित रखने व सुरक्षा के प्रति जागरुक करते रहने हेतु हम हर वर्ष सुरक्षा सप्ताह धूमधाम से मनाते हैं। सुरक्षा के प्रति सभी को जागरुक होना चाहिये। जब हम किसी काम को करते समय लापरवाही बरतते हैं, सुरक्षा उपकरणों व नियमों का पालन नहीं करते हैं तभी दुर्घटना के शिकार होते हैं। हमारा लक्ष्य शून्य दुर्घटना के साथ-साथ उत्पादन भी है। 



हर दिन सुरक्षा का दिन होता है। एक छोटी लापरवाही बडी़ नुकसान व पिडा़ पहुंचाती है। हम घर जल्दी जाने के चक्कर में काम जल्दबाजी में असुरक्षित तरीके से करते हैं तब दुर्घटना के शिकार होते हैं। सुरक्षा कोई विज्ञान नहीं है। आंख, कान और ध्यान लगाकर सावधानी पूर्वक काम करेंगे तो दुर्घटना से बचेंगे। हम पुलिस को देख हेलमेट व सीट बेल्ट लगा लेते हैं और आगे जाकर खोल देते हैं, यह आदत आपके लिये जानलेवा होती है। कार्य करते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। सुरक्षा एक स्लोगन नहीं बल्कि जीवनशैली है। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शामिल सभी के प्रति आभार जताया। खान सुरक्षा निदेशालय व सेल तथा टाटा स्टील की विभिन्न खदानों के अधिकारियों ने सबसे पहले सुरक्षा देवी की पूजा की। 



तत्पश्चात आतिशबाजी का आयोजन हुआ। इसके बाद अधिकारियों ने विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा सुरक्षा को लेकर आयोजित नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, स्लोगन, पेंटिंग, स्टौल, मौडल आदि का निरीक्षण किया। तत्पश्चात छोटे-छोटे बच्चों ने सुरक्षा को लेकर आकर्षक व मनमोहक नृत्य व एक्ट प्रस्तुत किया। उसके बाद देर रात तक आर्केस्ट्रा व रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें रातभर लोग झूमते रहे। इस कार्यक्रम में मंच संचालन नीरु सिंह, डा0 वंदना भारती, आशीष कुमार, प्रकाश कुमार गुप्ता ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक राम सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से सीजीएम एस एस साहा, मेघाहातुबुरु महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम, किरीबुरु महिला समिति की अध्यक्ष सुनीता राय, महाप्रबंधक एस के सिंह, महाप्रबंधक योगेश राम, महाप्रबंधक राम सिंह, महाप्रबंधक विकास दयाल, महाप्रबंधक भी के सुमन, महाप्रबंधक मनीष राय, महाप्रबंधक के बी थापा, महाप्रबंधक संजय बनर्जी, उप महाप्रबंधक संजय कुमार, जी के नायक, के माझी, सुरक्षा अधिकारी मानस रंजन राउत, सुनीता थापा, डा0 मनोज कुमार आदि सैकड़ों मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template