Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. राशन नहीं मिलने से नाराज़ गंगदा पंचायत के 8 गांवों के ग्रामीण करेंगें मनोहरपुर प्रखंड का घेराव, Angered by not getting ration, villagers of 8 villages of Gangada Panchayat will surround Manoharpur block.


Guwa (Sandeep Gupta) । नक्सल प्रभावित सारंडा के गंगदा पंचायत के सात गांव दुईया, दोदारी, सलाई, ममार, चुर्गी, कुम्बिया एवं हिनुवा के ग्रामीणों का सरकारी राशन संबंधित समस्या का समाधान आज तक मनोहरपुर प्रखंड प्रशासन द्वारा नहीं किये जाने से नाराज ग्रामीण दो-चार दिन के अंदर प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे। सातों गांवों के ग्रामीण अपने राशन डीलर प्रभु सहाय हेम्ब्रम की कारगुजारियों से परेशान है। चुर्गी, ममार एवं कुम्बिया गांव के ग्रामीणों को पिछले लगभग 18 माह से सरकारी राशन नहीं मिला है। बाकी गांवों के ग्रामीणों को दो माह में एक बार राशन दिया जाता है वह भी काफी कम मिलता है। 16 दिसम्बर को दुईया गांव के ग्रामीणों को राशन डीलर प्रभु सहाय भेंगरा द्वारा बुलाया गया था।



दर्जनों ग्रामीण राशन लेने गये, लेकिन प्रभु सहाय भेंगरा ने लाभुकों के कार्ड पर नवम्बर व दिसम्बर (दो माह) का राशन की जगह चावल 13 किलोग्राम व गेहूं 11 किलोग्राम मात्र अंकित किया तो ग्रामीण भड़क गये। सभी ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुये राशन लेने से मना करते हुये वापस पंचायत के मुखिया सुखराम उर्फ राजू सांडिल पास पहुंच इसकी शिकायत की। इसके बाद मुखिया ने इस मामले की जानकारी मनोहरपुर के बीडीओ को देने हेतु फोन किया लेकिन वीडियो ने मुखिया का फोन नहीं उठाया।



दुईया गांव निवासी लाभुक तुलसी गोप, लक्ष्मी चेरोवा, चम्बरी सुंडी, सुकुरमुनी चेरोवा, जानो चेरोवा, बलमा गोप, लीबी सिरका आदि ने बताया की उन्हें हर माह 35 किलो राशन जिसमें 28 किलो चावल व 7 किलो गेहूं मिलना चाहिये। लेकिन राशन डीलर दो माह का राशन मात्र 24 किलो जिसमें 13 किलो चावल व 11 किलो गेहूं हीं दे रहा था। इस कारण हमलोग इसका विरोध कर चावल लेने से इन्कार किया और मुखिया पास आकर इसकी शिकायत किया। 17 दिसम्बर को हम सभी मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय का घेराव करने का तैयारी कर रहे हैं। लेकिन मुखिया ने कहा कि पहले वीडियो से बात करते है। अगर हमारा समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे या फिर सलाई चौक पर बैठ सड़क जाम कर देंगे। उन्होंने कहा कि यह समस्या हमेशा का है। कुम्बिया गांव निवासी गोनो चाम्पिया ने बताया की उक्त डीलर ने हमारे गांव के अलावे ममार व चुर्गी गांव के तमाम लाभुकों को लगभग 15-18 माह का राशन नहीं दिया है। 



इसके लिये कई बार आंदोलन किये, जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों पास मामले को रखा गया लेकिन  सिर्फ आश्वासन मिलता है। समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। जिला पुलिस-प्रशासन पिछले कुछ दिनों से ऐसे तमाम समस्याओं का समाधान की बात कह रहे हैं, मानकी-मुंडाओं व ग्रामीणों साथ बैठक कर रहे हैं, यह अच्छी पहल व कार्य है। हम चाहते हैं कि हमारे पंचायत में भी उपायुक्त व एसपी स्वंय बैठक कर हमारी यह समस्या का समाधान औन द स्पौट करायें। मुखिया राजू सांडिल ने कहा कि हमारे पंचायत के सात गांवों के ग्रामीण राशन डीलर से परेशान हैं। 



इसको लेकर बीते दिनों ग्रामीण सलाई चौक पर सड़क जाम किया था। उसके बाद मनोहरपुर के बीडिओ शक्तिकुंज जाम स्थल पर आये थे एवं भरोसा दिया था कि राशन डीलर को हटाकर नया को यह जिम्मेदारी देंगे तथा जितने माह का राशन ग्रामीणों को नहीं मिला है उसे दिलाया जायेगा। उन्होंने विशेष रुप से कहा था कि कुम्बिया, चुर्गी और ममार गांव के लाभुकों का राशन जो लगभग कई महीनों से नहीं मिला है उसे उच्च अधिकारियों से वार्ता कर सभी महीनों का राशन चरणबद्ध दिलायेंगे। लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। समस्या यथावत बना हुआ है। इस समस्या का समाधान जल्द प्रशासन नहीं किया तो ग्रामीणों का आक्रोश कभी भी भड़क सकता है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template