Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा-चिरिया श्रमिक संघ (सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ) के प्रयास से सेल की गुवा एवं चिरिया खदान के सेलकर्मियों व ठेका श्रमिकों का पीएफ स्लिप नहीं मिलने से संबंधित समस्या का समाधान हो गया। अब उक्त श्रमिकों व अधिकारियों को अगले सप्ताह से पीएफ स्लिप मिलना प्रारम्भ हो जायेगा। इस संबंध में बीएमएस के पदाधिकारी समीर पाठक व ब्रजभूषण लाल ने बताया कि हम सभी सेलकर्मियों व ठेका श्रमिकों के लिये इस्को के समय से हीं पीएफ ट्रस्ट बना हुआ है जहाँ से सभी को पीएफ स्लिप आया करता है।
बीते अप्रैल तक सभी का पीएफ स्लिप आ जाया करता था, लेकिन अब तक नहीं आने से तमाम लोगों को जरूरी लोन लेने अथवा अन्य कार्यों को लेकर परेशानी हो रही थी। इसका समाधान हेतु सेल के वित्त विभाग के अधिकारी व पीएफ ट्रस्ट को बीएमएस द्वारा पत्र लिखा गया था। उसके बाद अब सभी का पीएफ स्लिप आ गया है जिसे सभी श्रमिकों व अधिकारियों को देने का कार्य प्रारम्भ होगा। उन्होंने बताया की पीएफ से जुड़ा सौफ्टवेयर में कुछ तकनीकी बदलाव की वजह से यह समस्या उत्पन्न होने की बात कही जा रही थी।
No comments:
Post a Comment