Guwa (Sandeep Gupta) । झारखण्ड सीमा से सटा ओडिशा के बड़बिल शहर के न्यू मार्केट स्थित बजरंग बली मंदिर में स्थापित बजरंग बली की मूर्ति को अज्ञात असामाजिक तत्वों अथवा चोरों द्वारा तोड़े जाने की घटना से नाराज भाजपा, विश्व हिन्दू परिसद और अन्य हिन्दू संगठनों, आम जनता ने बड़बिल शहर को पूरी तरह से बंद करा दिया है। सैकड़ों लोग सड़क पर उतरकर सभी सड़कों को जाम कर दुकानों को बंद करा दिया है। लोग रेलवे क्रोसिंग के दोनों तरफ बांस बांध तथा अलग-अलग स्थानों पर टायर जलाकर सड़क अवरुध कर दिया है।
बड़बिल पुलिस स्थिति को सामान्य करने में लगी है तथा आंदोलनकारियों से निरंतर बात कर रही है। बताया जा रहा है कि 22-23 दिसम्बर की रात अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया जा गया है। घटना को अंजाम देने के बाद बजरंगबली की मूर्ति में लगा चांदी के गहने की भी चोरी कर ली गई है। पुलिस को जब जानकारी मिली तो वह तोड़ी गई मूर्ति को सुरक्षित उठाकर थाना ले गई।
नयी मूर्ति व अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की हो रही मांग : हालांकि आक्रोशित लोग मंदिर में बजरंग बली की नयी मूर्ति लगाने तथा इस घटना में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। लोग धार्मिक नारे भी शहर में लगाते हुये घूम रहे हैं। फिल्हाल स्थिति शांतिपूर्ण है, लेकिन शहर पूरी तरह से बंद है।
No comments:
Post a Comment