Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. मीना बाजार में तीन दुकानों में चोरी का प्रयास, दुकानदारों ने दो नाबालिक को पकड़ पुलिस को सौपा, Attempt to steal from three shops in Meena Bazaar, shopkeepers caught two minors and handed them over to the police.


Guwa (Sandeep Gupta) । मेघाहातुबुरु स्थित मीना बाजार में तीन दिनों के अंदर तीन दुकानों का ताला तोड़ चोरी करने का असफल प्रयास करने वाले दो नाबालिक चोरों को दुकानदारों ने पकड़ किरीबुरु थाना पुलिस को सौंपा। जबकि चोरों का सरकार दुकानदारों को चकमा देकर भागने में सफल रहा। घटना के बाबत मीना बाजार के मोबाइल मरम्मती करने वाले दुकानदार शंकर बानरा एवं फल व पूजा सामग्री के दुकानदार मो0 सलीम ने बताया कि 28-29 नवम्बर की मध्य रात्रि लगभग 12 बजे उनके दुकान की कुंडी तोड़ चोरी का प्रयास किया गया। लेकिन चोर समान व पैसों की चोरी करने में असफल रहे। 


इसके बाद 1 दिसम्बर की अहले सुबह लगभग डेढ़ बजे चार नाबालिक चोरों ने अरुण कुमार पासवान की जेनरल स्टोर का ताला तोड़ चोरी की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान जानकारी मिलने पर कई दुकानदार अपने-अपने घर से मीना बाजार पहुंच चोरों को चारो तरफ से घेर लिये। इसमें तीन नाबालिक चोर पकडा़ गया जिसमें एक बाद में भाग गया। पकडे़ गये चोरों के गिरोह में लगभग आधा दर्जन से अधिक चोर शामिल हैं। सभी मेन मार्केट किरीबुरु में रहते हैं। इनकी उम्र 7 से 18 वर्ष के बीच की है। 


सारे चोरों के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। कुछ के पिता मुर्गा दुकान में काम करते है तो कुछ के पिता बेरोजगार है। पुलिस के सामने सबसे बडी़ चुनौती यह है कि वह इन गरीब बच्चों को सुधार मुख्य धारा व शिक्षा के तरफ कैसे अग्रसर कराये। इन बच्चों के परिजनों को कैसे जिम्मेदारी तय करें की वह अपने-अपने बच्चों को रात के समय घर से बाहर निकलने नहीं दे। पुलिस गलत व अपराध के राह पर जा रहे इन बच्चों को बेहतर दिशा की ओर कैसे अग्रसर कराया जाये उस प्रयास में लगी है। बाल सुधार गृह भेजना हीं समस्या का समाधान नहीं है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template