Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा क्लब डी.ए.वी पब्लिक स्कूल गुवा के 10वीं एवं 12वीं सीबीएसई के छात्र - छात्राओं के बीच डीएवी गुवा द्वारा कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत धर्मशिक्षक आशुतोष शास्त्री के मंत्रोच्चारण से हुई। डी.ए.वी गुवा की प्राचार्या उषा राय ने बताया कि पिछले वर्ष डीएवी स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा था। आशा करती हूं कि इस वर्ष भी छात्र-छात्राएं अच्छा ही परिणाम देंगे। कार्यक्रम का नाम मंथन रखा गया।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर की गई। महिला समिति, गुवा की अध्यक्षा स्मिता भास्कर ने छात्र- छात्राओं को प्रेरक भाषण दिया। उन्होंने कहा कि कर्म ही पूजा है। निरंतर अपना कार्य करते रहना और जीवन में सुखी रहना चाहिए। उन्होंने डीएवी के बच्चों से प्रश्न पूछा एवं बताया कि छात्र -छात्राओं को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना है। परीक्षा से पूर्व अच्छे से पढाई करना। अपने कार्यों से माता- पिता को खुश करना। अपने पर दबाव नहीं लाना। हमेशा तनाव मुक्त रहना। वरिष्ठ शिक्षक पीके आचार्य द्वारा मंच संचालन किया गया।
No comments:
Post a Comment