Guwa (Sandeep Gupta) । 09 दिसंबर सोमवार को डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए डेढ़ सौ से अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं ने सोत्साह पोस्टर एवं श्लोगन का निर्माण किया। डीएवी गुवा की प्राचार्या उषा रॉय के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राएं पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से गुवा लौह अयस्क खान में कार्य करने वाले अपने अभिभावकों को सुरक्षित रहते हुए खनन का संदेश दिया।
पोस्टर और श्लोगन का निर्माण करने वाले बच्चों ने एक प्रतियोगिता के तहत आज अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में सर्वोत्तम श्लोगन और पोस्टर्स को चुनकर सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर प्रदर्शित किया जाएगा। पोस्टर और श्लोगन प्रतियोगिता का संयोजन डीएवी गुवा के कला शिक्षक बीजी सिंह के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक पीके आचार्य ने कहा कि ड्राइंग एवं पेंटिंग बच्चों के मानसिक विकास में सहायक होता है। यह सैफ्टी के लिए जागरूक करता है। बच्चे जब अपने घर पहुंचेंगे तो माता-पिता और अन्यों को समझाएंगे कि अपनी सुरक्षा पर ध्यान दें। सुरक्षित रहेंगे तो देश आगे बढ़ेगा। खान- सड़क आदि क्षेत्रों में अपने आपको सुरक्षित रखें।
No comments:
Post a Comment