Guwa (Sandeep Gupta) । झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, चाईबासा के तत्वावधान में डोर-टू-डोर, 90 दिन जागरुकता अभियान के तहत नोवामुण्डी प्रखंड के महूदी पंचायत के डोंडयासाई गाँव में कार्यक्रम चलाया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक कैसे सुविधायें व न्याय मिले, डालसा से मिलने वाली कानूनी सुविधा, लोक अदालत के मध्यम से कैसे लाभ उठावे, मोटर वाहन दुर्घटना, हिट एंड रन, बाल विवाह, बाल श्रम, घरेलु हिंसा, डायन प्रथा आदि की जानकारी पीएलवी दिल बहादुर द्वारा दिया गया।
No comments:
Post a Comment