Guwa (Sandeep Gupta) । बड़ाजामदा के काटे साई, टंकी साई, सानो साई एवं प्लौट साई के राशन लाभुकों को पिछले एक वर्ष से सही तरीके से राशन नहीं मिलने की शिकायत जिला परिषद अध्यक्ष देवकी कुमारी एवं उप प्रमुख ज्योति दास ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से की। जीप सदस्य देवकी कुमारी ने बताया की उक्त बस्तियों के सैकड़ों गरीब परिवारों को पहले पीडीएस डीलर एकता महिला समूह से राशन मिलता था, लेकिन इस डीलर पर एक साल पूर्व लाभूकों को राशन नहीं देकर राशन की कालाबाजारी करने का आरोप लाभूकों द्वारा लगाया गया।
तब इस मामले को लेकर काफी विवाद हुआ। पदाधिकारियों ने जांच की एवं उसके बाद एकता महिला समूह से सभी लाभूकों का नाम हटाकर राशन डीलर श्रीनिवास प्रसाद के अधीन किया गया। श्रीनिवास प्रसाद द्वारा भी लाभुकों से अँगूठा लेकर आजतक राशन नहीं दिया जा रहा है और लाभुकों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया जाता है। अब हमलोग इन राशन लाभुकों का स्थानांतरण पीडीएस डीलर दीपक कुमार सिन्हा के पास कराने का आग्रह किये हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन राशन कार्डधारियों को पर्याप्त व नियमित राशन मिलता रहे यह व्यवस्था पूरी तरह से ठीक कराये।
No comments:
Post a Comment