Guwa (Sandeep Gupta) । सेल की गुवा प्रबंधन एक बार पुनः गुवा अयस्क खान मे एमडीओ लागू करने की प्रक्रिया का प्रयास कर रही है जिसका हम कड़ा विरोध करते है। उक्त बातें झारखण्ड मजदूर संघर्ष संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष रामा पांडेय ने गुवा प्रबंधन को ज्ञापन देने के बाद मिडिया को दिये व्याण में कहा। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी प्रबंधन ने यह प्रयास किया था जिसका सभी यूनियनों के द्वारा कड़ा विरोध किया गया था। तत्पश्चात बोकारो में एक त्रिपक्षीय वर्ता हुई थी जिसमें झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा, पूर्व सांसद गीता कोड़ा तथा गुवा के सभी यूनियन प्रतिनिधि एवं सेल प्रबंधन बोकारों के बीच हुई थी।
जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व सांसद तथा मजदूर संगठनों ने इसका कड़ा विरोध किया था। इस प्रकार की किसी भी निजीकरण व्यवस्था को गुवा अयस्क खान में लागू नहीं करने दिया जाएगा। अतः श्रीमान से अनुरोध है कि इस प्रकार की किसी भी प्रथा को गुवा अयस्क खान में लागू करने का प्रयास न किया गया तो उसके विरोध में मजदूरो तथा जनप्रतिनिधियों को आंदोलन एवं घरणा प्रर्दशन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इसके बाद भी अगर प्रबंधन गुआ अयस्क खान में एमडीओ लागू करने का प्रयास करती है तो इसके विरोध से उत्पन किसी भी प्रकार की औद्योगिक अशांति की सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।
No comments:
Post a Comment