Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. बराईबुरु टाटीबा के किसान खेती की और अग्रसर, मुख्य सड़क किनारे शुक्रवार एवं सोमवार को लगेगी बाजार, Farmers of Baraiburu Tatiba are moving towards farming, market will be organized on Friday and Monday along the main road,


Guwa (Sandeep Gupta) । बराईबुरु-टाटीबा ग्राम विकास समिति ने एक अच्छी पहल करते हुये बराईबुरु गांव क्षेत्र स्थित किरीबुरु-बडा़जामदा मुख्य मार्ग पर इंदिरा नगर के समीप सब्जी बाजार लगाने का फैसला किया है। इस हेतु जहां बाजार लगाया जायेगा उस क्षेत्र की साफ-सफाई ग्रामीणों द्वारा आज कराया गया। समिति के अध्यक्ष बुधराम पुरती ने कहा कि बराईबुरु व टाटीबा गांव की जमीन कृषि भूमि है। यहाँ सालों भर प्राकृतिक जल श्रोतों से किसानों के खेतों में पानी आता है।



वर्षों पहले दोनों गांवों के किसान हर मौसम में विभिन्न फसलों की खेती कर जीविकोपार्जन करते थे। लेकिन जब क्षेत्र में खदानें खुली तो लोग खेती छोड़ खदानों में काम करने लगे। अब क्षेत्र की सभी खदानें (टाटा स्टील व सेल को छोड़कर) बंद हो गई है। इससे गाँव के प्रायः लोग बेरोजगार हो गये हैं। अब इनके पास रोजगार की कोई संभावना नहीं है। ऐसी स्थिति में दोनों गांव के लोग अब पुनः खेती की ओर अग्रसर हो रहे हैं। बुधराम पुरती ने कहा कि किसान जब सब्जी या अन्य फसल, वनोत्पाद आदि लायेंगे तो उसके लिये बाजार की जरुरत होगी।



ऐसे में हमलोगों ने तय किया है कि सप्ताह में दो दिन शुक्रवार व सोमवार को किरीबुरु-बडा़जामदा मुख्य सड़क मार्ग के किनारे उक्त क्षेत्र में बाजार लगायेंगे। ताकि इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को ताजी व हरी सब्जी मिले तथा किसानों को भी उनकी मेहनत का लाभ मिले।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template