Guwa (Sandeep Gupta) । सारंडा वन प्रमंडल के गुवा व ससंग्दा (किरीबुरु) वन क्षेत्र अन्तर्गत अलग-अलग दो घटनाओं में वन्यप्राणियों के हमले में गंभीर रुप से घायल दो ग्रामीणों को वन विभाग के क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक (सिंहभूम) स्मिता पंकज ने डेढ़ डेढ़ लाख रूपये का चेक प्रदान की।
इस दौरान सारंडा वन प्रमंडल के डीएफओ अविरुप सिन्हा, संलग्न पदाधिकारी आईएफएस नीतीश कुमार, गुवा के आरएफओ परमानन्द रजक, किरीबुरु के आरएफओ शंकर भगत आदि अधिकारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि बालिबा गांव विवासी चमरा बरजो हाथी के हमले में तथा काशिया-पेचा गांव निवासी रेंगो सुरीन भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया था। दोनों को डेढ़- डेढ़ लाख रूपये का चेक दिया गया।
No comments:
Post a Comment