Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. झारखण्ड मजदूर संघर्ष संघ का वनभोज सह मिलन समारोह का हुआ आयोजन, Forest feast cum meeting ceremony of Jharkhand Mazdoor Sangharsh Sangh was organized,


Guwa (Sandeep Gupta) । झारखण्ड मजदूर संघर्ष संघ की गुवा इकाई द्वारा केन्द्रीय अध्यक्ष रामा पांडेय के नेतृत्व में ठाकुरा गांव के समीप कारो नदी तट पर तारे जमीन पर प्राकृतिक गेस्ट हाउस प्रांगण में वनभोज सह मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस वनभोज कार्यक्रम संघ के अलावे विभिन्न मजदूर संगठनों के नेता व कार्यकर्ताओं के अलावे मिडियाकर्मी शामिल हुये। झारखण्ड मजदूर संघर्ष संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष रामा पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान वर्ष-2024 हमारे लिये अनेक खट्टी-मिट्ठी यादों को छोड़ जा रही है। यह वर्ष हमारे व तमाम मजदूर वर्गों के लिये संघर्षों से भरा रहा था। 


हम आशा हीं नहीं विश्वास करते हैं कि आने वाला वर्ष-2025 तमाम मजदूरों, खदान प्रबंधनों, उनके परिवार के सदस्यों, क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगारों, सारंडा के आम नागरिकों के लिये खुशियां लेकर आये। इस क्षेत्र के सभी बेरोजगारों के हाथों में रोजगार रूपी काम हो और हर परिवार खुशहाल हो। रामा पांडेय ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि नये वर्ष में हम तमाम मजदूरों की हर समस्याओं का समाधान तमाम खदान प्रबंधने कर नया तौफा दे। खदान है तो हम मजदूरों व मजदूर नेताओं तथा उनके परिवार व सारंडा के ग्रामीणों का अस्तित्व है। जब खदान हीं नहीं रहेगा तो हम अपने हक व अधिकार की लड़ाई किसके साथ लडेंगे। 



उन्होंने झारखण्ड के मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वाह सारंडा के बेरोजगारों पर महान उपकार करते हुये सारंडा की तमाम बंद पड़ी खदानों को खोलवाकर यहाँ के शत फीसदी लोगों को रोजगार देने का कार्य करें। ताकि आदिवासी व गैर-आदिवासियों का पलायन व शोषण रुके। उन्होंने वर्ष 2024 में शहीद हुये मजदूरों को नमन व श्रद्धांजलि देते हुये उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया। इस वनभोज कार्यक्रम में उन्होंने क्षेत्र के तमाम पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ की वजह से समाज व सरकार के बीच बैलेंस बना हुआ है। 



अन्यथा गरीब व मजदूरों पर चौतरफा हमला, प्रहार व शोषण जारी रहता। तमाम मिडिया जगह को समाज के सबसे पिछली पंक्ति में खड़े गरीबों व मजदूरों के हित में ईमानदारी से काम कर न्याय दिलाने की अपील की। इस दौरान अन्तर्यामी महाकुड़, राजेश यादव, चन्द्रिका खण्डाईत, आरती होरो, संजु गोच्छाईत, किशोर सिंह, संजय कैमरुन, मुकेश सिंह, जोगेन केशरी, कृष्णा करुवा, रमेश पान, मायाधर बोसा, कुल बहादुर थापा, बीडी मन्ना, निलांद्री साहू, अजीम खान, आजाद नायक, शांतनु बाईदो सहित आदि सैकड़ों मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template