Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. शादी के लिए प्रेमी का इंतजार मंदिर में प्रेमिका करती रही, प्रेमी हुआ फरार, Girlfriend kept waiting for her lover in the temple for marriage, the lover absconded.


Guwa (Sandeep Gupta) । युवती शादी के लिये मंदिर में अपने परिवार व रिश्तेदार से साथ प्रेमी का इंतजार करती रही, प्रेमी हुआ फरार। यह घटना 2 दिसम्बर को गुवा का है। घटना के बाबत पीड़ित युवती ने बतायी की वह एक गैर सरकारी संगठन में काम करती है। जिस संगठन में वह काम करती है, उसी संगठन में काम करने वाला युवक बेनुधर पान (35 वर्ष), पिता स्व0 रोहित दास, गुवा बाजार निवासी से पिछले दो-तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बेनुधर पान हमारे साथ शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध भी बनाता रहा। कुछ दिनों से हम उस पर शादी का दबाव बनाने लगे तो वह हमसे किनारा बनाने लगा।

इस बीच हमें जानकारी मिली की बेनुधर हमसे शादी न कर कहीं और शादी करने वाला है। इसके बाद बीते 22 नवम्बर को मैने गुवा थाना में जाकर बेनुधर के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी। पुलिस ने उसी दिन बेनुधर पान को थाने में बुलायी। एवं हम दोनों को शादी करने की बात कही। लेकिन बेनुधर ने पुलिस व हम सभी से यह कहा कि वह बिना अपने परिजन के शादी नहीं करेगा। शादी के लिये 10 दिन का समय दिया जाये। आज 2 दिसम्बर को बेनुधर पान द्वारा दिया गया समय सीमा खत्म होने पर युवती अपने परिजन के साथ गुवा थाना पहुंची एवं पुलिस से गुहार लगाई की वह बेनुधर से आज शादी कराये। 

पुलिस ने सुबह बेनुधर को थाना बुलाया। बेनुधर थाना आकर पुलिस व लड़की तथा लड़की के परिजन को कहा कि वह आज शादी नहीं करेगा, बल्कि आज शाम 4 बजे गुवा शिव काली मंदिर में अपनी प्रेमिका के साथ सगाई करेगा। उसके बाद प्रेमी और प्रेमिका अपने-अपने घर चले गये। इस बीच युवती व उसके परिजन सगाई की पुरी तैयारी के साथ निर्धारित समय से पहले मंदिर पहुंचे। लेकिन प्रेमी बेनुधर पान देर शाम तक मंदिर नहीं पहुंच फरार हो गया। उसके बाद मंदिर में जमकर नाटक देखने को मिला। पुलिस भी बेनुधर की तलाश करती रही लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। इस बाबत युवती ने बताया की वह थाने में बेनुधर पान के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कराने जा रही है। वह अपने हक व अधिकार की लडा़ई अंतिम सांस तक लडे़गी। हम समाज को महिलाओं के साथ शोषण-अत्याचार, हिंसा आदि के खिलाफ जागरुक करते हैं। लेकिन जब जागरुकता फैलाने वाला प्रेमी हीं शोषण करने लगे तो उसे कैसे छोडा़ जा सकता है। फिलहाल पुलिस से युवती के परिजन आगे की कार्यवाही हेतु विचार विमर्श कर रहे हैं। 



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template