Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. शादी का झांसा देकर यौन शौषण करने वाला प्रेमी के खिलाफ प्रेमिका ने गुवा थाना में शिकायत दर्ज कराई, Girlfriend lodged a complaint in Guava police station against her boyfriend who sexually assaulted her on the pretext of marriage.


Guwa (Sandeep Gupta) । प्रेमिका ने प्रेमी के खिलाफ गुवा थाना में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने संबंधित शिकायत आज मंगलवार सुबह 8 बजे दर्ज करायी, प्रेमी है फरार। उल्लेखनीय है कि गुवा निवासी प्रेमिका अपने साथ काम करने वाला गुवा बाजार क्षेत्र निवासी प्रेमी बेणुधर पान से पिछले लगभग तीन वर्षों से प्रेम कर रही थी। बेणुधर ने शादी का प्रलोभन देकर प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस बीच प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को धोखा देकर अन्य लड़की से शादी की तैयारी में लग गया।

इसकी जानकारी प्रेमिका को लगते हीं वह बीते 22 नवम्बर को गुवा थाना में जाकर बेणुधर के खिलाफ लिखित शिकायत दी। पुलिस ने उसी दिन बेणुधर पान को थाने में बुलाया एवं दोनों को शादी कर लेने की बात कही। लेकिन बेणुधर ने पुलिस व प्रेमिका से शादी के लिये 10 दिन का समय मांगा। बेणुधर द्वारा शादी हेतु दिया गया समय 2 दिसम्बर को खत्म होने पर प्रेमिका,अपने परिजन के साथ गुवा थाना पहुंची एवं पुलिस से गुहार लगाई की वह बेनुधर से आज शादी कराये। पुलिस ने सुबह बेनुधर को थाना बुलाया। बेनुधर थाना आकर पुलिस व प्रेमिका तथा उसके परिजन को कहा कि वह आज शादी नहीं करेगा, बल्कि आज शाम 4 बजे गुवा शिव सह काली मंदिर में सगाई करेगा। 

उसके बाद प्रेमी और प्रेमिका अपने-अपने घर चले गये। इस बीच युवती व उसके परिजन सगाई की पुरी तैयारी के साथ दो दिसम्बर को निर्धारित समय से पहले मंदिर पहुंचे। लेकिन प्रेमी बेणुधर पान देर शाम तक मंदिर नहीं पहुंच फरार हो गया। इससे नाराज प्रेमिका ने प्रेमी बेणुधर पान के खिलाफ धोखा देने तथा शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि लिखित आवेदन मिलते ही आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, और आरोपी की तलाश की जा रही है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template