Guwa (Sandeep Gupta) । सेल, गुवा खदान के ओएचपी विभाग में कार्यरत दो सेवानिवृत हुए दो सेल कर्मियों जिसमें रिंटू चक्रवर्ती एवं शिवराम चाटराज को झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने शौल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान श्री पांडे ने सेवानिवृत्त दोनों सेलकर्मियों के बेहतर भविष्य व स्वस्थ जीवन की कामना की।
साथ ही कहा सेवानिवृत्त हुए दोनों सेलकर्मी सेल से सेवानिवृत्त हुए हैं यूनियन से नहीं। इसलिए झारखंड मजदूर संघर्ष संघ दोनों सेवानिवृत्त सेलकर्मी को सम्मानित कर रहे हैं। इस दौरान केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे, महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़, संजू गोच्छाइत, रितेश पानीग्राही, जोगेन केशरी, किशोर सिंह,केमरुन आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment