Guwa (Sandeep Gupta) । झारखंड श्रमिक संघ के अध्यक्ष दिनबंधु पात्रों के नेतृत्व में 29 दिसम्बर शाम को बराईबुरु स्थित हाथी चौक पर विजय रैली निकाला। यह विजय रैली पिछले दिनों टाटा स्टील की विजय-टू खदान में 14 सूत्री मांगों को लेकर की गई आर्थिक नाकेबंदी के बाद सहायक श्रमायुक्त, चाईबासा की अध्यक्षता में आयोजित त्रिपक्षीय वार्ता में कंपनी प्रबंधन द्वारा यूनियन की लगभग सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिलने की खुशी अथवा यूनियन की जीत के रुप में मनाया गया।
इस विजय रैली में झारखण्ड मजदूर यूनियन के कोल्हान प्रमंडल उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मोहंती, बराईबुरु इकाई के अध्यक्ष दिनबंधु पात्रो, उपाध्यक्ष परमेश्वर बुरुमा, महासचिव दुलाल चाम्पिया, सचिव कामेश्वर माझी, बहदा मुंडा रोया सिधु, साधो देवगम, लखन चाम्पिया, मधु सिधु, मेघाहातुबुरु इकाई से भोलानाथ दास, शांतिएल भेंगरा, बिनोद होनहागा, गुवा से हेमराज सोनार आदि सैकड़ों मौजूद थे। इस दौरान यूनियन के मजदूरों व नेताओं ने पारम्परिक नृत्य कर सामूहिक रुप से खुशियां मनाई।
No comments:
Post a Comment