Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. झामयू ने विधायक को मांग पत्र सौंप समस्या का समाधान कराने की मांग की, JMM submitted a demand letter to the MLA and demanded a solution to the problem.


Guwa (Sandeep Gupta) । झारखण्ड श्रमिक संघ,बड़ाजामदा-बराईबुरु इकाई के अध्यक्ष दिनबंधु पात्रों के नेतृत्व में हेमराज सोनार, प्रकाश राउत, दुलाल चाम्पिया, माधव चन्द्र कोड़ा आदि ने विधायक सोनाराम सिंकु से मुलाकात कर टाटा स्टील की विजय-टू खदान प्रबंधन से संबंधित मामले की समाधान हेतु मांग पत्र सौंपा। दिनबंधु पात्रों ने बताया की टाटा स्टील प्रबंधन उनकी 14 सूत्री मांगों को पूरा नहीं कर रही है। हमने कंपनी प्रबंधन को 22 दिसम्बर तक का समय दिया है। अन्यथा हम सभी मजदूर 23 दिसम्बर को सुबह पांच बजे से अनिश्चितकालिन चक्का जाम कर टाटा स्टील की विजय-टू खदान से लौह अयस्क की ढुलाई ठप कर देंगे। हमने विधायक को अपनी मांगों से संबंधित पत्र सौंप कर समाधान कराने हेतु गुहार लगाया है। झारखण्ड मजदूर यूनियन ने जो मांगे प्रबंधन पास रखी है उसमे 100 स्थानीय ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को स्थायी रोजगार देना, लंबे समय से कार्यरत स्थानीय मजदूरों का स्थायीकरण करना, मजदूरों को मेडिकल जांच में अनफिट पाये जाने पर कम्पनी-बेंडर द्वारा ईलाज कराके दुबारा काम पर रखना, कम्पनी एवं ठेकादार के अधिन कार्यरत मजदूरों को ई.एस.आई चिकित्सा सुविधा का लाभ देना, सभी ठेका मजदूरों को योग्यतानुसार सही वेतन देना, सभी ठेका मजदूरों को 20 प्रतिशत बोनस एवं डस्ट एलाउंस एक समान मिलना चाहिए, मजदूर की मृत्यु हो जाने पर उसका बेटा या पत्नी को नौकरी देना, कार्यस्थल में दुर्घटना होने पर मेडिकल सुविधा एवं वेतन भुगतान जारी रखना, मजदूर का मृत्यु या सेवानिवृत्त होने पर उनको उचित राशि देना, ठेका मजदूरों को नियुक्ति पत्र देना, कम्पनी और ठेका मजदूरों के लिए कैन्टीन की सुविधा, जब भी ठेकेदार बदली होता है तो 45 से 90 दिन के अन्दर फूल एवं फाइनल राशि का भुगतान होना, 5 साल काम करने पर ग्रेच्युटी मिलना चाहिए, यदि मजदूर अपने कार्यकाल में गंभीर बिमारी से ग्रसित होता है तो उसके घरवालों को नौकरी देना आदि मांगे शामिल है।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template