Guwa (Sandeep Gupta) । किरीबुरु थाना पुलिस ने थाना प्रभारी मुनाजीर हसन के नेतृत्व में 21 दिसम्बर शनिवार की अहले सुबह 6 बजे वाहन जाँच अभियान के क्रम में टीआर गेट के समीप बालू लदा संदिग्ध हाईवा ओडी 14 एक्स- 5846 को जब्त की है। बताया जा रहा है कि उक्त हाईवा ओडिशा से बालू लेकर किरीबुरु आ रही थी। जबकि हाईवा चालक द्वारा किरीबुरु पुलिस को जो बालू संबंधित चलान दिखाया गया है वह संदिग्ध, अर्थात ओडिशा के बड़बिल क्षेत्र में हीं बालू ले जाने का परमिट था।
इसके बाद किरीबुरु पुलिस ने मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों के अलावे खनन विभाग के पदाधिकारियों को दी है। मामले की जाँच खनन विभाग के पदाधिकारी करेंगे। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की मौजूदगी में अवैध बालू की तस्करी रोकने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों साथ बैठक हुई थी। उसके बाद से पुलिस-प्रशासन ने निरंतर बालू तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुये अब-तक दर्जन भर ट्रैक्टर व हाईवा को अवैध बालू साथ पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस-प्रशासन की निरंतर कार्यवाही से बालू माफियाओं में खलबली मची हुई है।
No comments:
Post a Comment