Guwa (Sandeep Gupta) । पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के निर्देशानुसार किरीबुरु थाना पुलिस ने थाना प्रभारी मुनाजीर हसन के नेतृत्व में किरीबुरु-बडा़जामदा मुख्य मार्ग एवं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष वाहन जाँच अभियान चलाया। वाहन जाँच अभियान से लोगों, खासकर युवाओं में खलबली मची रही। कई युवा दूर से हीं पुलिस को देख अपनी वाहन मोड़ भागते नजर आये। इसके बावजूद पुलिस द्वारा बिना हेलमेट तथा ट्रिपल लोड मोटरसाईकल से चलते दो लोगों का चलान काटा गया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने यह वाहन जाँच अभियान बहूउद्देशीय कार्य से चला रही है। इसमें सबसे अहम अपराध नियंत्रण व दुर्घटना अथवा उसकी संभावनाओं को कम कर लोगों का जीवन बचाना है। थाना प्रभारी मुनाजीर हसन ने लोगों को यह भी समझाने का कार्य किया कि सुरक्षा एवं परिवहन विभाग से संबंधित तमाम नियमों का पालन सभी को करना है। इसे अपनी आदत बनाये। शराब के नशे में, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन चलाने पर कार्यवाही होगी। उन्होंने नाबालिक बच्चों के अभिभावकों से भी अपील किया की वह अपने बच्चों को कोई भी वाहन चलाने हेतु नहीं दें, अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्यवाही होगी। ट्रिपल लोड व हाई स्पीड में वाहन चलाने वालों को भी नहीं बख्शा जायेगा।
No comments:
Post a Comment