Guwa (Sandeep Gupta) । केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु का निरीक्षण केन्द्रीय विद्यालय संगठन राँची संभाग के सहायक आयुक्त बलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में निरीक्षक दल में शामिल रुशिया चंद्र गौड प्राचार्य केवि सीआरपीएफ (राँची), विश्वनाथ हंसदा प्राचार्य केवि (चक्रधरपुर), मुकेश वर्मा प्राचार्य केवि (सरायकेला) एवं किशन चातर एचएम केवि न.-1 (बोकारो) की पांच सदस्यीय टीम ने किया। इस टीम का स्वागत स्कूल के मुख्य गेट पर विद्यालय के प्राचार्य डा0 आशीष कुमार ने किया।
तत्पश्चात स्काउट एंड गाईड द्वारा बैंड के साथ कलर पार्टी स्वागत के साथ स्कूल के अंदर ले जाया गया। उसके बाद विद्यालय के एसेम्बली में इन अधिकारियों का स्वागत पारम्परिक आदिवासी व अन्य नृत्य तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से किया गया। सहायक आयुक्त बलेन्द्र कुमार के नेतृत्व वाली टीम ने सुबह की एसेम्बली से लेकर शैक्षणिक कार्य, विद्यालय के रिकार्ड, बच्चों की प्रतिभा, विद्यालय भवन की स्थिति आदि को देखने के बाद शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बैठक किये। शिक्षक-शिक्षिकाओं को कैसे बच्चों को पढा़ना है उससे संबंधित जरुरी निर्देश दिये।
उन्होंने विद्यालय के सुधारात्मक मामलों को लेकर विस्तार से बातें की एवं विद्यालय के बारे में प्रशंसा किया की और कहा यह विद्यालय बेहतर तरीके से चल रहा है। उन्होंने प्राचार्य को कुछ निर्देश दिये जिसपर काम करने की जरुरत बताया। निरीक्षक दल ने केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु द्वारा तैयार ई-मैगजीन का लोकार्पण किये। अधिकारियों ने 10 वीं व 12 वीं के बच्चों से लगभग एक-एक घंटे बात किये। बच्चों को कैसे पढ़ना व परीक्षा की तैयारी करना है, तनाव नहीं लेना है आदि जरूरी सुझाव दिये।
No comments:
Post a Comment